
हीरो ला रही किफायती विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प के स्वामित्व वाली विदा इलेक्ट्रिक अपने V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो के विस्तार की तैयारी कर रही है।
हाल ही में इसके टेस्ट मॉडल को देखा गया है। यह विदा V2 का किफायती वेरिएंट होने की उम्मीद है।
कंपनी ने हाल ही में V2 को 3 वेरिएंट- लाइट, प्लस और प्रो में पेश किया था।
नए वेरिएंट के साथ कंपनी बजाज, TVS मोटर और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों के किफायती स्कूटर्स से मुकाबला करने की योजना बना रही है।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगा नया विदा V2
विदा V2 के प्रोटोटाइप में नए सिंगल-टोन येलो शेड की मौजूदगी का संकेत मिलता है। अन्य V2 वेरिएंट की तरह इसमें LED हेडलैंप, LED टेललैंप सिग्नेचर और स्लीक LED टर्न इंडिकेटर्स दिए हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल-स्पोक अलॉय व्हील्स, आगे डिस्क ब्रेक, पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स को बरकरार रखा है।
बदलाव के लिए टेललैंप की स्थिति में बदलाव, बिना एक्सटेंशन के अपडेटेड फ्रंट एप्रन, सिंगल-टोन बॉडी कलर, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल और सिंगल-पीस सीट मिलेगी।
बैटरी पैक
ऐसा होगा नए वेरिएंट में बैटरी पैक
इसमें बेस लाइट वेरिएंट के समान 2.2kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर 94 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 69 किमी/घंटा है।
इसके अलावा स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी, TFT डिस्प्ले, LED लाइटिंग, कीलेस ऑपरेशन, क्रूज कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा है।
किफायती कीमत के लिए इन फीचर्स में कुछ कटौती की जा सकती है। इसकी कीमत V2 लाइट वेरिएंट की 74,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।