
हीरो ला रही मावरिक 440 स्क्रैम्बलर बाइक, डिजाइन पेटेंट और ट्रेडमार्क दायर
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मावरिक 440 स्क्रैम्बलर बाइक के लिए डिजाइन पेटेंट के साथ ट्रेडमार्क दायर किया है।
यह मोटरसाइकिल काफी हद तक मौजूदा हीरो मावरिक 440 पर आधारित है, जिसका डिजाइन भी मिलता-जुलता होगा।
हालांकि, इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिसमें अधिकांश कॉस्मेटिक होंगे। इसके अलावा आगामी मावरिक 440 स्क्रैम्बलर में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ गेटर्ड टेलीस्कोपिक फोर्क की सुविधा दी गई है।
बदलाव
बाइक में मिलेंगे ये भी बदलाव
हीरो ने मावरिक 440 स्क्रैम्बलर में एक छोटी फ्लाईस्क्रीन और एक हैंडलबार ब्रेस भी दिया है, जो कार्यक्षमता में सुधार की तुलना में बाइक को मजबूती प्रदान करेगा।
इसके साथ ही आगामी लेटेस्ट बाइक में 10-स्पोक डिजाइन के साथ अलॉय व्हील भी नए नजर आते हैं।
इसमें ऑफ-रोडिंग के हिसाब से आगे 19-इंच के व्हील मिल सकते हैं। इसके अलावा मजबूत क्रैश गार्ड ईंधन टैंक के नीचे से लेकर इंजन सम्प तक फैला हुआ है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
मावरिक 440 स्क्रैम्बलर में मौजूदा रोडस्टर मॉडल के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा, जो 27hp की पावर और 36Nm टॉर्क पैदा करता है।
इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा दोपहिया वाहन में नए ट्यूबलर ग्रैब हैंडल दिए जा सकते हैं।
मौजूदा मॉडल की कीमत 1.99 लाख से 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। आगामी स्क्रैम्बलर वर्जन की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।