हीरो इलेक्ट्रिक ने मिलाया बोल्ट के साथ हाथ, देशभर में लगाएगी 50,000 चार्जिंग स्टेशन
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण इसके चार्जिंग स्टेशनों की मांग में भी इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए कई बड़ी कंपनियां चार्जिंग नेटवर्क कंपनियों के साथ साझेदारी कर इन स्टेशनों को लगा रही है। इसी क्रम में हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह अगले एक साल में देश में 50,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसने एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क बोल्ट के साथ साझेदारी की है।
4.5 लाख से अधिक ग्राहक को मिलेगा लाभ
साझेदारी के हिस्से के रूप में बोल्ट चार्जर पूरे भारत में 750 से अधिक हीरो इलेक्ट्रिक के टच पॉइंट्स स्थापित करेगी, जिससे 4.5 लाख से अधिक ग्राहकों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा लगभग 2,000 हीरो इलेक्ट्रिक राइडर्स अपने घरों में फ्री में बोल्ट चार्जिंग यूनिट्स लगा सकेंगे। चार्जिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ग्राहक स्टेशनों की खोज, बुकिंग और भुगतान के लिए मौजूदा हीरो इलेक्ट्रिक ऐप और वेबसाइट का उपयोग भी कर सकते हैं।
मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम बनाना है मिशन- CEO
हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने एक बयान में कहा, "हमारा मिशन कार्बन मुक्त मोबिलिटी को सक्षम बनाना है और एक मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम का निर्माण करके देश में EV को अपनाने में तेजी लाना है ताकि एक बेहतर EV राइडिंग अनुभव प्रदान किया जा सके।" उन्होंने आगे कहा कि साझेदारी से EV उद्योग को लाभ होगा और इलेक्ट्रिक दोपहिया सवारों को पूरे भारत में चार्जिंग स्टेशनों तक आसान पहुंच की अनुमति मिलेगी।
साझेदरी के तहत मिलेंगी कई सुविधाएं
साझेदारी के तहत बोल्ट चार्जिंग नेटवर्क का हीरो इलेक्ट्रिक के एंटरप्राइज पार्टनर्स और EV ग्राहकों दोनों द्वारा लाभ उठाया जाएगा। इससे रेंज की चिंता काफी हद तक कम हो जाएगी। इसके अलावा बोल्ट को हीरो इलेक्ट्रिक ऐप और वेबसाइट पर भी रजिस्टर किया जाएगा। बोल्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के बाद ग्राहक चार्जिंग स्टेशनों में निजी या सार्वजनिक मोड के बीच चयन कर सकेंगे और मौजूदा कमर्शियल या EV टैरिफ के आधार पर कीमत तय कर सकते हैं।
महिंद्रा के साथ पहले से काम रही है हीरो
इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को बढ़ावा देने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक महिंद्रा समूह के साथ मिलकर भी काम कर रही है। महिंद्रा कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के ऑप्टिमा और NYX स्कूटरों का निर्माण अपने पीथमपुर फैसिलिटी में करेगी। साथ ही दोनों कंपनियां महिंद्रा के स्वामित्व वाले प्यूजो मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो के विद्युतीकरण की दिशा में भी काम करेंगी। बता दें कि हीरो और महिंद्रा ने मिलकर अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा भी लॉन्च किया है।