
हीरो ने कर्मचारियों के लिए घोषित की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) की घोषणा की है।
कंपनी की इस योजना में VRS लेने वाले कर्मचारियों को अच्छा पैकेज भी मिलेगा। इसके तहत कर्मचारी को एकमुश्त राशि, परिवर्तनीय वेतन, गिफ्ट, मेडिकल कवरेज, कंपनी की कार, रीलोकेशन पैकेज और करियर सपोर्ट के अलावा कई लाभ दिए जाएंगे।
हीरो ने एक नियामक फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने इस कदम को कर्मचारी हित में बताया है।
बयान
कंपनी ने कहा- इस कदम से उत्पादक संगठन में आएगी मजबूती
हीरो ने एक बयान में कहा है कि VRS प्लान को संगठन को चुस्त और भविष्य के लिए तैयार करने के हिसाब से तैयार किया गया है। इस कदम से उत्पादक संगठन में मजबूती आएगी और दक्षता में सुधार होगा।
कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब शीर्ष प्रबंधन में बदलाव करते हुए निरंजन गुप्ता को नया CEO नियुक्त किया गया है।
बता दें कि वित्त वर्ष 2023 में हीरो ने 53 लाख वाहन बेचे हैं।