हीरो ने फिर से पेश किया विदा V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितनी है कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने विदा V1 प्लस को अपने विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लाइनअप में फिर से पेश किया है। यह 30,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है और दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ या राजस्थान में राज्य सब्सिडी से कीमत 10,000-20,000 रुपये और कम हो जाएगी। यह कीमत के मामले में विदा V1 प्रो की तुलना में बहुत अधिक किफायती हो गया है। विदा V1 प्लस का मुकाबला एथर 450S, बजाज चेतक अर्बन और ओला S1 एयर से है।
इन सुविधाओं के साथ आता है V1 प्लस
विदा V1 प्लस चारों ओर शार्प किनारे और क्रीज हैं, जिसमें हेडलाइट और टेललाइट दोनों नए डिजाइन वाली LED यूनिट है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तकनीक से भरपूर है, जिसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी शामिल है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन है और साथ में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स के लिए टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल और एक SOS फीचर दिया गया है। आरामदायक राइडिंग के लिए स्कूटर को 4 राइड मोड- स्पोर्ट, राइड, इको और कस्टम से लैस किया गया है।
इतनी है अब V1 प्लस की कीमत
विदा V1 प्लस में 3.44kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें 3.9kW की मोटर दी गई, जो 3.4 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। यह 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इसकी बैटरी को 0-80 फीसदी तक चार्ज होने में 65 मिनट का समय लगता है। इस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।