निसान मैग्नाइट पर मई में मिल रही जबरदस्त छूट, 57,000 रुपये तक का मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट पर मई में आकर्षक छूट दे रही है।
ग्राहक इसके वेरिएंट के आधार पर 57,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
XE के अलावा सभी वेरिएंट्स पर 18,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज पर 20,000 रुपये तक और 7,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
NRI परिवारों, किसानों और डॉक्टर्स के लिए 7,000 रुपये तक की विशेष छूट भी मिल रही है।
बिक्री
निसान मैग्नाइट की पिछले महीने बिकी थी 2,617 यूनिट्स
निसान मैग्नाइट को दिसम्बर 2020 में लॉन्च किया गया था।
इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन, एंबिएंट मूड लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
पिछले महीने गाड़ी की 2,617 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
वर्तमान में, यह भारत में कंपनी की एकमात्र पेशकश है।
कार निर्माता अब X-ट्रेल SUV, कशकाई और ज्यूक सहित कई मॉडल्स उतारकर अपने भारतीय पोर्टफोलियो के विस्तार की तैयारी कर रही है।