साल के अंत तक जारी रहेगी गाड़ियों पर भारी छूट, जानिए क्या है कारण
त्योहारी सीजन खत्म हो गया है, लेकिन गाड़ियों पर मिलने वाला छूट ऑफर इस महीने भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, सभी कार निर्माताओं ने डीलर्स के पास मौजूद स्टॉक को खाली करने के लिए नकद छूट और विभिन्न उपहार देना जारी रखने का निर्णय लिया है। कंपनियों ने नवंबर में लगभग 3.25-3.30 लाख गाड़ियां डीलर्स को भेजी हैं, जबकि आंकड़ों के अनुसार, इस महीने के पहले 20 दिनों के दौरान केवल 1.75 लाख से अधिक खुदरा बिक्री हुई है।
डीलर्स को बढ़ते स्टॉक से हो रहा नुकसान
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, कार निर्माताओं ने थोक बिक्री में वृद्धि जारी रखी है। इससे देशभर के खुदरा विक्रेताओं को इस महीने की शुरुआत में 75-80-दिन की इन्वेंट्री के साथ 75,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। S&P ग्लोबल मोबिलिटी के पुनीत गुप्ता ने कहा, "पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए साल के अंत में छूट आम रणनीति है, लेकिन इस साल उच्च इन्वेंट्री ने डीलर्स को भारी छूट देने के लिए मजबूर किया है।''
इतनी मिलेगी छूट
FADA के एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि खरीदार 31 दिसंबर तक डीलरशिप पर अधिकांश मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमत पर 20-30 प्रतिशत की छूट मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। मारुति सुजुकी अपने एरिना मॉडल्स पर अधिकतम 52,300 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि नेक्सा मॉडल पर 68,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। इसी प्रकार हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया, जीप, स्कोडा और फॉक्सवैगन भी भारी छूट दे रही है।