टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिल सकती है हैरियर-सफारी जैसी टेललाइट, तस्वीरों में हुआ खुलासा
टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सन को बार-बाद नए बदलाव के साथ उतारा गया है। अब कंपनी इसका दूसरा फेसलिफ्ट वेरिएंट उतारने की तैयारी में है। इसमें हैरियर और सफारी से प्रेरित LED टेललाइट्स मिल सकती हैं। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान ली गई तस्वीरों में यह स्पष्ट हुआ है। नई टेललाइट्स मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी और चौड़ी होंगी। कंपनी इस कार से 2023 के अंत तक पर्दा उठा सकती है।
पुराने मॉडल जैसा ही दिया जा सकता है इंजन
नेक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल जैसा ही पावरट्रेन दिया जा सकता है। वर्तमान मॉडल में 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का टार्क बनाता है और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन 113bhp की पावर और 260Nm का टार्क पैदा करता है। पिछली टेस्टिंग की तस्वीरों में यह नए DCT ट्रांसमिशन के साथ भी नजर आई थी। नई फेसलिफ्टेड नेक्सन की कीमत 8-15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच हो सकती है।