Page Loader
हार्ले डेविडसन X500 बाइक हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को देगी टक्कर 
हार्ले डेविडसन X500 बाइक को चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है (तस्वीर: हार्ले डेविडसन)

हार्ले डेविडसन X500 बाइक हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को देगी टक्कर 

Apr 19, 2023
06:34 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने चीनी बाजार में अपनी X500 बाइक लॉन्च की है। कंपनी की यह नई बाइक 3 कलर ऑप्शन- डैजलिंग ब्लैक, वाइब्रेंट ऑरेंज और ब्राइट सिल्वर में उपलब्ध है। हार्ले डेविडसन X500 बाइक में कई फीचर और कम्पोनेंट बेनेली लियोनसिनो 500 से लिए गए हैं। इसमें सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स डबलिंग ब्रेक लाइट, एक सर्कुलर LED हेडलाइट दी है, जिसमें हार्ले डेविडसन का टैक्स्ट हाईलाइट किया गया है। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा।

इंजन 

लियोनसिनो 500 के समान दिया गया है पावरट्रेन 

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें लियोनसिनो 500 जैसा 500cc पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8500rpm पर 46.8bhp का पावर और 6000rpm पर 46Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके डायमेंशन, लीन एंगल और व्हीलबेस में थोड़ा बदलाव मिलता है। इस बाइक में एलॉय व्हील्स, डुअल बैरल एग्जॉस्ट कनस्तर, 4-पिस्टन कैलिपर फ्रंट के साथ डुअल रोटार और सिंगल-पिस्टन कैलिपर रियर ब्रेक सेटअप के साथ सिंगल रोटर दिया है। इसकी कीमत 44,388 युआन (करीब 5.29 लाख रुपये) है।