हार्ले डेविडसन X440 रोडस्टर बाइक की भारत में शुरू हुई बुकिंग, जुलाई में होगी लॉन्च
हार्ले डेविडसन ने अपनी नई X440 रोडस्टर बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं। यह अमेरिकी बाइक निर्माता की हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में उतारे जाने वाली पहली बाइक है। इस बाइक को सर्कुलर हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और रियर-व्यू मिरर के साथ रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें LED हेडलैम्प, एक LED DRL और सेंटर में हार्ले के लोगो के साथ टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे।
X440 रोडस्टर बाइक में मिलेगी ये सुविधा
हार्ले डेविडसन की नई बाइक में हार्ले और X440 बैजिंग के साथ एक कोनिकल शेप में पतला फ्यूल टैंक, न्यूनतम बॉडी पैनलिंग, कोपर कलर का एक्जाॅस्ट पाइप और साइड-माउंटेड ग्रैब रेल मिलेगा। आरामदायक सवारी के लिए बाइक में फ्लैट हैंडलबार, सेंट्रली माउंटेड फुट पेग्स, कम्फर्टेबल सीट दी गई है। रोडस्टर बाइक को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 2.5-3 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।