Page Loader
हार्ले डेविडसन X440 पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कब तक मिलेगा फायदा 
हार्ले डेविडसन X440 पर 15 अगस्त तक छूट दी जा रही है (तस्वीर: हार्ले डेविडसन)

हार्ले डेविडसन X440 पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कब तक मिलेगा फायदा 

Jul 27, 2024
03:45 pm

क्या है खबर?

हार्ले डेविडसन अपनी X440 बाइक पर सीमित समय के लिए छूट की पेशकश कर रही है। ग्राहक इस मोटरसाइकिल के विविड वेरिएंट पर 15 अगस्त तक 15,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह मिड-वेरिएंट है, जो मेटैलिक थिक रेड और मेटैलिक डार्क सिल्वर पेंट स्कीम में आता है। इसमें 3.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलते हैं। यह हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को टक्कर देती है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है X440 बाइक

हार्ले डेविडसन X440 को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील मिलते हैं। इसका डिजाइन पुराने जमाने की हार्ले डेविडसन की XR1200 से प्रेरित है। यह दोपहिया वाहन एक ऑफसेट कंसोल, बॉक्सी फ्यूल टैंक और चंकी ग्रैब रेल्स, लंबे टेल सेक्शन, गोल हेडलैंप के साथ आकर्षक दिखता है। नियो-रेट्रो लुक के साथ यह फुल-LED लाइटिंग, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन और एक USB चार्जिंग पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

कीमत 

अब इतनी है विविड वेरिएंट की कीमत 

X440 में पावर देने के लिए 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे KYB USD फोर्क्स और पीछे ड्यूल-शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं और ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है। विविड वेरिएंट की कीमत 2.6 लाख रुपये है, लेकिन सीमित अवधि के लिए 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी।