हार्ले डेविडसन की सस्ती बाइक X 350 पेश, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
कई अटकलों और लीक के बाद हार्ले डेविडसन की नई एंट्री लेवल बाइक X 350 को चीन में पेश कर दिया गया है। इस बाइक को चीन की QJ मोटर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह बाइक दिखने में काफी हद तक स्पोर्टस्टर XR1200X से प्रेरित लगती है। हालांकि, स्पोर्टस्टर XR1200X को भारत में बंद कर दिया गया है। इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी हार्ले-डेविडसन चीन की वेबसाइट पर दी गई है।
TVS रोनिन जैसी दिखती है हार्ले डेविडसन X 350
एंट्री लेवल हार्ले डेविडसन X 350 काफी अपने गोल LED हेडलैंप और सिंगल-पॉड कंसोल के साथ TVS रोनिन जैसी दिखती है। X 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 17 इंच साइज वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एक मोनोशॉक दिया गया है। फ्रंट फोर्क में रिबाउंड एडजस्टेबिलिटी मिलती है। रियर स्प्रिंग को प्रीलोड और रिबाउंड के लिए ट्वीक किया जा सकता है।
353cc इंजन के साथ आती है X 350
हार्ले डेविडसन X 350 में लिक्विड कूलिंग के साथ 353cc, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। 70.5mm बोर और 45.2mm स्ट्रोक साइज के साथ यह एक स्पोर्टी और हाई-रेविंग मोटर है। ये बाइक 7,000rpm पर 36.2bhp की पॉवर और 31Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसी इंजन क्षमता का इस्तेमाल QJ मोटर्स पहले से ही SRK 350 नेकेड बाइक में करती है। हार्ले डेविडसन की ताजा पेशकश 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
प्रीमियम कंपोनेंट्स का किया गया है इस्तेमाल
X 350 के सस्पेंशन और ब्रेकिंग को खासतौर से प्रीमियम कंपोनेंट्स से बनाया गया है। बाइक का अगले पहिया का ब्रेकिंग हार्डवेयर चार पिस्टन कैलीपर्स के साथ सिंगल डिस्क और पिछला पहिया सिंगल पिस्टन और सिंगल रोटर के साथ दिया गया है।
भारत में 3.5 लाख रुपये में की जा सकती है लॉन्च
हार्ले डेविडसन की कीमत की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। कंपनी की चीनी वेबसाइट पर भी X 350 की कीमत का उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि, एक ऑनलाइन पोर्टल ने दावा किया है कि इसकी कीमत लगभग 3.93 लाख रुपये है। अभी भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में 3.50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
एंट्री लेवल परफॉर्मेंस बाइक पर कंपनियों की नजर
कुछ समय पहले BMW बाइक्स ने भी भारत में एंट्री लेवल बाइक G 310 RR को 3 लाख रूपये की कीमत में लॉन्च किया था। इस बाइक को काफी पसंद भी किया गया। ऐसे में लगता है कि अब महंगी बाइक बनाने वाली कई कंपनियों की नजर 3 से 4 लाख की रेंज वाली बाइक की तरफ है। अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन भारत में अपना कारोबार समेटने के बाद हीरो मोटोकॉर्प के जरिए अपनी बिक्री जारी रखे हुए है।