हार्ले डेविडसन बनाएगी इलेक्ट्रिक बाइक्स, बोर्ड में शामिल होंगे फोर्ड के CEO
क्या है खबर?
अमेरिकी दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हार्ले डेविडसन ने अपने बोर्ड में शामिल करने के लिए फोर्ड मोटर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जिम फार्ले को नामांकित किया है।
बीते 9 अप्रैल को फार्ले के नामांकन की जानकारी सामने आई थी।
बता दें कि हार्ले डेविडसन इलेक्ट्रिक बाइक्स लाने पर काम कर रही है और कंपनी को इसके लिए तैयार करने के लिए CEO जॉकेन जाइट्स कई अहम कदम उठा रहे हैं।
जिम फार्ले
कौन हैं जिम फार्ले?
जानकारी के लिए बता दें कि फार्ले ने अक्टूबर, 2020 में फोर्ड के CEO का पद ग्रहण किया था।
फार्ले को कार रेसिंग के प्रति उनके प्रेम के लिए जाना जाता है। फार्ले एक या दो नहीं बल्कि कई क्लासिक हार्ले डेविडसन के मालिक हैं।
फार्ले और जाइट्स दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए अपनी पुरानी कंपनियों को नया रुप देने की कोशिश में लगे हुए हैं।
रेयान मॉरिससे
पिछले महीने नियुक्त हुए कंपनी के पहले चीफ इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफिसर
जाइट्स ने पिछले महीने अमेरिका के मिल्वौकी में स्थित हार्ले के पहले चीफ इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफिसर के तौर पर रेयान मॉरिससे को नियुक्त किया था।
वह ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाइव वायर के चैंपियन थे, जब उन्होंने हार्ले के बोर्ड के सदस्य के रूप में काम किया था।
बता दें कि जाइट्स की योजना आगे आने वाले समय में हार्ले के प्रमुख हेवीवेट बाइक सेगमेंट में अधिक निवेश करने की है।
बिक्री
बिक्री में आई गिरावट
HT के अनुसार हार्ले डेविडसन का कहना है कि एक्टिविस्ट निवेशक इम्पाला एसेट मैनेजमेंट LLC के साथ एक समझौते के चलते कंपनी अपने बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक को भी शामिल करेगी।
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल घरेलू बाजार में कुल 1,03,650 बाइक बेचीं थी। इसके बावजूद कंपनी की बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह पिछले एक दशक में सबसे कम बिक्री है।
जानकारी
फोर्ड ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने खर्च को किया दोगुना
फार्ले के तहत फोर्ड ने अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक करने के लिए होने वाले अपने खर्च को दोगुना कर एक अरब से ज्यादा कर दिया था।
फोर्ड और हार्ले डेविडसन अमेरिका के दो सबसे प्रतिष्ठित और जाने-माने वाहन निर्माताओं में से हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 10 से अधिक वर्षों से फोर्ड, अमेरिका में पिछले चार दशकों में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहन F-150 पिकअप के हार्ले एडिशन की बिक्री कर रही है।
कारोबार
भारत से करोबार समेट चुकी हार्ले डेविडसन
पिछले साल के अंत में हार्ले डेविडसन ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया था।
कंपनी ने देश के हरियाणा में स्थित अपने प्लांट को बंद और वाहनों की बिक्री बंद करने की घोषणा की थी।
कंपनी ने इसके बारे में अगस्त, 2020 में ही जानकारी दे दे थी कि अच्छी बिक्री न होने के कारण वह भारत से अपना करोबार समेटेगी।
हार्ले से पहले भी अमेरिकी की कई कंपनियां भारत से अपना कारोबार समेट चुकी थी।