भारत में शुरू हुई हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S की बुकिंग, बाइक मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
हार्ले डेविडसन इस साल के अंत तक भारत में अपनी स्पोर्टस्टर S मॉडल को लॉन्च करेगी और इसकी बुकिंग अब शुरू हो गई है।
कंपनी ने इस बाइक को जुलाई में अमेरिका में लॉन्च किया था।
कंपनी ने अपनी इस बाइक को कई शानदार फीचर्स के द्वारा स्टाइलिश क्रूज लुक प्रदान किया है।
हार्ले डेविडसन की यह क्रूजर बाइक भारतीय आटोमोबाइल मार्केट में साल 2021 के अंत में लॉन्च की जाएगी।
आइये जानते है इस बाइक के बारे में।
डिजाइन
कैसा है बाइक का डिजाइन?
हार्ले डेविडसन की स्पोर्ट्सस्टर S बाइक को टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, राइड ओनली सैडल, हाई माउंटेड डुअल एग्जॉस्ट, चौड़े हैंडलबार और रेक्टेंगुलर आकार के हेडलाइट के द्वारा क्रूज डिजाइन लुक पर तैयार किया गया है।
बाइक में 4.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक ब्लूटूथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल LED लाइटिंग सेटअप भी दिए गए हैं।
ग्राहकों के लिए यह बाइक विविड ब्लैक, मिडनाइट क्रिम्सन और स्टोन वाश्ड पर्ल व्हाइट कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी।
इंजन
मिलेगा 1,252cc का दमदार इंजन
हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S में 1,252cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 121hp की पावर और 127Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 43mm के इंवर्टेड फ्रोक्स और पीछे की तरफ एक मोनो शॉक यूनिट की सुविधा दी गई है।
इस बाइक का वजन 227 किलोग्राम है।
सुरक्षा
राइडर की सुरक्षा के लिए मिलेंगे डुअल-चैनल ABS
कंपनी इस बाइक को बनाते समय राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है।
राइ़र की सुरक्षा के लिए हार्ले डेविडसन की इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
आपको बता दें , इसके अलावा इस बाइक में कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
यह बाइक स्पोर्ट्स, रोड और रेन जैसे तीन राइडिंग विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।
जानकारी
क्या रहेगी कीमत?
हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S की कीमत लॉन्च के समय की बताई जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 15 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। इस साल के अंत में इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद है।