हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 18.93 लाख रुपये
हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी स्पोर्टस्टर S बाइक के 2023 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसे सिंगल फुली-लोडेड वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। बाइक को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में 1252cc का V-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 120.6hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S बाइक?
डिजाइन की बात करें तो हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S अपने हाई-माउंट एग्जॉस्ट पाइप्स, फ्रंट में LED हेडलाइट्स और सामने की तरफ चौड़े 5-स्पोक कास्ट एल्युमीनियम वाले 17-इंच के व्हील्स और पीछे की तरफ 16-इंचर्स व्हील्स के साथ काफी आकर्षक लगता है। इस बाइक को क्रूजर लुक मिला है, जिसमें टियरड्रॉप के आकर का फ्यूल टैंक, राइडर ओनली सैडल, हाई माउंटेड डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम, चौड़े हैंडलबार और रेक्टेंगुलर आकार के हेडलाइट भी दिए गए हैं।
मिलेगा 1250cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन
लेटेस्ट बाइक हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S में 1250cc का लिक्विड-कूल्ड, 60-डिग्री V ट्विन इंजन मौजूद है जो पैन अमेरिका 1250 मॉडल में भी मौजूद है। यह इंजन 120hp की पावर और 128Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आगे की तरफ 43mm के इंवर्टेड फ्रोक्स और पीछे की तरफ एक मोनो शॉक यूनिट दी गई है और इस बाइक का वजन 227 किलोग्राम है।
इन फीचर्स से लैस है स्पोर्टस्टर S बाइक
हार्ले डेविडसन ने नई स्पोर्टस्टर S बाइक में राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। राइडर की सुरक्षा के लिए हार्ले डेविडसन की इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही यह बाइक स्पोर्ट्स, रोड और रेन जैसे तीन राइडिंग विकल्पों के साथ लॉन्च की गई है।
क्या है 2023 हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S की कीमत?
हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S की शुरूआती कीमत 18.79 लाख रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 18.93 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह डुकाटी पैनिगेल V4, BMW R 1250, कावासाकी निंजा ZX, अप्रिलिया RS 660 जैसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी।
इसी हफ्ते लॉन्च हुई है हार्ले डेविडसन नाइटस्टर बाइक
हार्ले डेविडसन ने भारत में अपनी 2023 नाइटस्टर बाइक लॉन्च कर दी है। इसे दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और स्पेशल में उतारा गया है। इस बाइक को क्रूजर लुक मिला है और इसमें राइडिंग मोड्स और पावरफुल 975cc का V-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक हेडलैंप काउल, हैंडलबार राइजर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अपडेटेड TFT डिस्प्ले, एक USB पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स से लैस है।