
हार्ले डेविडसन ने पैन अमेरिका 1250 CVO बाइक से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन ने पैन अमेरिका 1250 CVO बाइक से पर्दा उठा दिया है। पहली बार इस एडवेंचर बाइक को कस्टम व्हीकल ऑपरेशंस (CVO) के साथ उतारा गया है।
इस लेटेस्ट बाइक को मॉनक मॉडल से अलग करने के लिए CVO बैज के साथ कई विशेष ऐड-ऑन और पेंट स्कीम्स में पेश किया है।
हालांकि, बॉडीवर्क अन्य पैन अमेरिका एडवेंचर बाइक के समान है, लेकिन नए रंग के कारण लुक आकर्षक हो गया है।
लुक
नए रंग में दिया है बाइक को आकर्षक लुक
पैन अमेरिका 1250 CVO का बेस ब्लैक कलर का है, जिसके ऊपर चमकीला ओरेंज और सिल्वर रंग की धारियां मिलती हैं। क्रैश गार्ड और सबफ्रेम पर ओरेंज कलर का इस्तेमाल किया है, जबकि सीट पर ओरेंज पाइपिंग बड़े करीने से की गई है।
इसमें एक एल्यूमीनियम सम्प गार्ड, औक्स लाइट, ट्यूबलेस वायर स्पोक व्हील और स्क्रीमिन ईगल क्विकशिफ्टर दिया गया है।
इसके अलावा, एल्यूमीनियम पैनियर और टॉप बॉक्स, सेमी-एक्टिव सस्पेंशन, एडेप्टिव राइड हाइट सिस्टम और टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलती है।
पावरट्रेन
बाइक में मिलता है शक्तिशाली इंजन
हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका CVO में 1,252cc, V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 150bhp की अधिकतम पावर और 127Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह बाइक ऑफ-रोड या लंबे सफर पर जाने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ आती है। इस स्पेशल वेरिएंट की कीमत 8,000 डॉलर (6.64 लाख रुपये) से अधिक है।
भारतीय बाजार में इस दोपहिया वाहन को 5-6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।