हार्ले डेविडसन नाइटस्टर स्पेशल बाइक आई सामने, क्रूज कंट्रोल और अपडेटेड TFT डिस्प्ले से है लैस
हार्ले डेविडसन ने पिछले साल नाइटस्टर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसे स्पेशल वेरिएंट में पेश कर दिया है। नाइटस्टर एक रोडस्टर बाइक है और इसमें नए डेकल्स, हेडलैंप काउल, एक पिछली सीट, हैंडलबार राइजर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक अपडेटेड TFT डिस्प्ले, एक USB पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रेवोल्यूशन मैक्स 975T इंजन है। यह इंडस्ट्रियल यलो और ब्लैक रंग में सामने आई है।
कैसा है हार्ले डेविडसन नाइटस्टर स्पेशल का डिजाइन?
हार्ले डेविडसन नाइटस्टर स्पेशल में एक गोल हेडलैंप, एक टियरड्रॉप के आकार का ईंधन टैंक, राइडर और पिछली सीट और नए फेंडर दिए गए हैं। वहीं, इसमें 12-लीटर का ईंधन टैंक भी दिया गया है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसमें मिक्स्ड मेटल के पहिए भी दिए गए हैं। यह बाइक विविड ब्लैक, गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड रंगों के विकल्प में पहले से ही उपलब्ध है।
बाइक में दिया गया 975cc का इंजन
हार्ले डेविडसन नाइटस्टर में 975cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 90hp की पावर और 5,000rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। गौरतलब है कि इसी सीरीज की स्पोर्टस्टर S बाइक में 1250cc का लिक्विड-कूल्ड, 60-डिग्री V ट्विन इंजन मौजूद है, जो पैन अमेरिका 1250 मॉडल में भी मौजूद है। इस बाइक का वजन 218 किलोग्राम है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हार्ले डेविडसन नाइटस्टर में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड: रोड, रेन और स्पोर्ट को भी शामिल किया गया है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक यूनिट दिया गया है। इसमें ऑफ रोडिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी हार्ले डेविडसन नाइटस्टर स्पेशल बाइक की कीमत?
भारत में नई हार्ले डेविडसन नाइटस्टर स्पेशल बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 15.47 लाख रुपये से शुरू है।
न्यूजबाइट्स प्लस
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने नई बाइक्स की एक रेंज विकसित करने के लिए हाथ मिला लिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर बनाई जा रही पहली बाइक 350cc की होगी, जिसे मार्च 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में दोनों कंपनियां इन बाइक्स की टेस्टिंग कर रही हैं और अपकमिंग बाइक्स रॉयल एनफील्ड के मॉडलों को टक्कर देंगी।