हार्ले-डेविडसन पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, जानें कीमत और अन्य बातें
एशियन मार्केट में ब्रांड के मेकओवर के लिए हार्ले-डेविडसन अपनी 2020 मॉडल की कई बाइक्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। वह भारत में लो राइडर, लो राइडर एस, फैट बॉय 107 और फैट बॉय 114 जैसे अपने चार चुनिंदा मॉडलों पर आकर्षक छूट दे रही है। ये सभी बाइक्स पहले से ही BS6 मानकों के अनुरूप हैं, इसलिए इन बाइक्स की चलाने और रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या नहीं होगी।
फैट बॉय 114 पर पूरे 2.50 लाख रुपये का डिस्काउंट
हार्ले-डेविडसन की सबसे फेमस बाइक्स में से एक फैट बॉय 114 को 2.50 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ अब आप 19.09 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। फैट बॉय 114 में 1,745 cc का एयर कूल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 19.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक, टेलेस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन हैं। दो सिलेंडर्स वाले इस बाइक में LED हेड्लाइट से लेकर LED टर्न सिग्नल लैंप तक मौजूद हैं।
फैट बॉय 107 पर 2.20 लाख रुपये का डिस्काउंट
हार्ले डेविडसन के फैट बॉय 107 मॉडल को अब आप 14.49 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 1,746cc इंजन के साथ 65 bhp का दमदार पावर मिलता है जो 3,000 rpm पर 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें बेहतर हैंडलिंग के लिए हाई-परफॉर्मेंस फ्रंट सस्पेंशन और ABS भी हैं। 19.1 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ यह 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
लो राइडर S पर मिल रही 1.50 लाख रुपये की छूट
लो राइडर S बाइक 1.50 लाख रुपये के डिस्काउंट के बाद 11.75 लाख रुपये में मिल रही है। लुक की बात करें तो 28 डिग्री की फ्रेम रैक की वजह से इसका लुक काफी शानदार हो जाता है। इसमें सर्कुलर LED हेडलैम्प, 4-इंच राइजर्स, मोटो-स्टाइल हैंडल बार और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। बाइक में ब्लैक फिनिश ट्विन साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और कास्ट ऐल्युमिनियम व्हील्स भी हैं। इसका इंजन 1,868cc का है जिससे 91.7 hp पावर पैदा होती है।
लो राइडर पर 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट
कंपनी की लो राइडर बाइक 1.25 लाख रुपये की डिस्काउंट के साथ 11.25 लाख रुपये में मिल रही है। 1970 के स्टाइल की ये बाइक इंजन से लेकर साइलेंसर तक क्रोम है। लो राइडर में 1746 cc का इंजन है जो 149 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। इसमें डुअल एग्जॉस्ट, एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एल्युमीनियम व्हील्स भी हैं। कंपनी ने इसमें पुल बैक हैंडलबार, डे-टाइम रनिंग लाइट, की-लेस इग्निशन और ABS फीचर्स भी दिए हैं।