हार्ले डेविडसन ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 16.4 लाख रूपये
क्या है खबर?
बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन के ऑल इलेक्ट्रिक ब्रांड लाइव वायर ने 'लाइव वायर वन' नाम से अपनी पहली बाइक को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है।
फिलहाल यह कैलिफोर्निया, टेक्सस और न्यूयॉर्क में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 21,999 US डॉलर है जो भारतीय कीमत 16.4 लाख रुपये के बराबर है।
लाइव वायर वन 2018 में लॉन्च हुई लाइव वायर ई-बाइक की डिजाइनिंग पर निर्मित है।
आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
हल्के वजन वाला स्टाइलिश डिजाइन
लाइव वायर वन को हल्के वजन वाले अल्यूमीनियम फ्रेम पर स्ट्रीट लुक डिजाइन दिया गया है।
बाइक में स्लोपिंग फ्यूल टैंक लाइक स्ट्रक्चर, स्प्लिट स्टाइल सीट और राउंडेड हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे डिजाइनर लुक प्रदान करते हैं।
बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और वॉइस रिकॉग्नीशन की सुविधा युक्त एंबिएंट लाइट बिल्ट 4.3 इंच का TFT कलर टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट कंसोल जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
बाइक में 17 इंच के 5-स्पोक कास्ट अल्यूमीनियम व्हील्स दिए गए हैं।
परफॉरमेंस
फुल चार्ज में 235 किलोमीटर तक की रेंज
बाइक में 15.4 किलोवाट की बैटरी लगाई गई है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह 100 हॉर्सपावर से 114Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
फुल चार्ज होने पर बाइक 235 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
इसकी अधिकतम रफ्तार 177 किमी/घंटे है, यह मात्र तीन सेकेंड में 97 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसे इन्क्लूडेड चार्जर से फुल चार्ज होने में 11 घंटे, जबकि पब्लिक DC चार्जर से 60 मिनट का समय लगता है।
सुरक्षा
चार राइडिंग मोड और कई सुरक्षा फीचर्स से लैस
सुरक्षा के लिए इस बाइक में कॉर्नरिंग ABS के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक फिट किया गया है। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्रैग-टार्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
यह बाइक स्पोर्ट, रोड, रेंज और रेन जैसे चार राइडिंग मोड को सपोर्ट करती है।
सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ SFF-BP फ्रोक्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर बाजार में उपलब्ध है लाइव वायर वन
अमेरिका में लाइव वायर वन की कीमत 21,999 US डॉलर (करीब 16.4 लाख रुपये) है। इसके पिछली बाइक की कीमत 29,799 US डॉलर (करीब 22.2 लाख रुपये) थी। भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई जानकारी नहीं है।