हार्ले-डेविडसन फैट बॉब 114 बनाम इंडियन चीफ डार्क हॉर्स, जानिए कौन-सी बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी 2023 फैट बॉब 114 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस बाइक को आकर्षक डिजाइन, कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स और 1868cc का पावरफुल इंजन मिला है।
हमारे देश में इस बाइक का मुकाबला इंडियन मोटरसाइकिल की रेट्रो बाइक इंडियन चीफ डार्क हॉर्स से होगा।
आइये दोनों बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक अधिक पावरफुल है और किस बाइक में बेहतर फीचर्स उपलब्ध हैं।
लुक
हार्ले डेविडसन फैट बॉब को मिला है आकर्षक लुक
हार्ले डेविडसन फैट बॉब 114 में टियर ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसमें फुल LED-लाइटिंग सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसे ग्रे हेज, विविड ब्लैक और रेडलाइन रेड रंगों के विकल्प में पेश किया गया है।
वहीं इंडियन चीफ डार्क हॉर्स में राइडर-ओनली सीट, कर्व्ड फ्यूल टैंक, अलॉय रिम्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और लंबा डुअल-टिप एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है।
जानकारी
इंडियन चीफ डार्क हॉर्स में मिलता है लंबा व्हीलबेस
फैट बॉब 114 का ग्राउंड क्लीयरेंस 119.3mm, व्हीलबेस 1615.4mm और फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 13.24 लीटर है। वहीं डार्क हॉर्स 15.1 लीटर ईंधन स्टोर कर सकती है और इसमें 125mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इस बाइक का व्हीलबेस 1626mm है।
इंजन
इंडियन चीफ डार्क हॉर्स में मिलता है पावरफुल इंजन
हार्ले डेविडसन फैट बॉब 114 में 1868cc का इंजन दिया गया है, जो 92.5hp की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरी ओर, इंडियन चीफ डार्क हॉर्स में 1890cc का थंडरस्ट्रोक 116 इंजन मिलता है, जो 162Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। फैट बॉब 114 की तुलना में चीफ डार्क हॉर्स में अधिक पावरफुल इंजन है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक्स के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती हैं दोनों बाइक्स
फीचर्स की बात करें तो हार्ले डेविडसन फैट बॉब 114 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, सामने की तरफ 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक कॉइल-ओवर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
इंडियन चीफ डार्क हॉर्स के दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और तीन राइड मोड्स- टूर, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।
कीमत
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में 2023 हार्ले-डेविडसन फैट बॉब 114 की कीमत 20.49 लाख रुपये से 20.68 लाख रुपये के बीच है।
इंडियन चीफ डार्क हॉर्स की कीमत 22.13 लाख रुपये से लेकर 22.25 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
भले ही इंडियन डार्क हॉर्स थोड़ी महंगी है, लेकिन इसमें पावरफुल इंजन, बेहतर फीचर्स और डायमेंशन में भी यह थोड़ी बड़ी है और इस वजह से हमारा वोट इसी दमदार बाइक को जाता है।