Page Loader
हार्ले डेविडसन की बाइक्स पर मिल रही जबरदस्त छूट, लाखों का उठा सकते हैं फायदा 
हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 पर 4.90 लाख रुपये की छूट मिल रही है (तस्वीर: एक्स/@LordHumphreys)

हार्ले डेविडसन की बाइक्स पर मिल रही जबरदस्त छूट, लाखों का उठा सकते हैं फायदा 

Oct 24, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन के दौरान कार और बाइक निर्माता अपने वाहनों पर आकर्षक छूट पेश कर रही हैं। प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन के चुनिंदा मॉडल्स को 5 लाख रुपये तक की कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर नाइटस्टर, पैन अमेरिका 1250 और स्पोर्टस्टर S के 2022 मॉडल्स पर लागू है। ऑफर के तहत अब पैन अमेरिका 1250 की कीमत 4.90 लाख रुपये कम हो गई है और इसे 20.99 लाख के बजाय 16.09 लाख रुपये में उपलब्ध है।

नाइटस्टर 

नाइटस्टर पर छूट: 4.30 लाख रुपये 

बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन नाइटस्टर के 2022 मॉडल पर 4.30 लाख रुपये की छूट दे रही है। अब इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से घटकर 10.69 लाख रुपये हो गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 राइडिंग मोड- रोड, स्पोर्ट और रेन- एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS और ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा, एक एनालॉग स्पीडोमीटर, एक 4-इंच LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑल-LED लाइटिंग और हार्ले डेमेकर LED हेडलैंप की सुविधा से लैस है।

स्पोर्टस्टर S

स्पोर्टस्टर S पर छूट: 4.45 लाख रुपये 

हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S पर 4.45 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। पहली की 16.51 लाख रुपये कीमत की तुलना में अब इसे 12.06 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। इस बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला कलर TFT डिस्प्ले, एक USB चार्जर और कई राइडर असिस्ट के साथ आती है। इसके अलावा, दोपहिया वाहन में लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और कॉर्नरिंग ड्रैग-टॉर्क स्लिप की सुविधा दी गई है।