टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का लिमिटेड एडिशन GX मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी नई MPV, इनोवा हाईक्रॉस को एक लिमिटेड एडिशन GX वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस गाड़ी को कंपनी ने पिछले साल ही भारत में पेश किया था। इसमें नए फीचर्स को शामिल किया गया है, साथ ही इसके लुक में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि इस लिमिटेड एडिशन GX वेरिएंट में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं।
GX मॉडल में मिलेंगे बड़े अलॉय व्हील्स
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के GX वेरिएंट को बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है। नए फीचर्स के तौर इस इसमें क्रॉम ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर पर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी को प्लैटिनम व्हाइट रंग का भी विकल्प मिला है। MPV के साइड में ORVMs, क्रोम विंडो गार्निश, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और पहले से बड़े डिजाइनर अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध है।
पावरट्रेन में नहीं हुआ है कोई भी बदलाव
नई गाड़ी में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें 'डायरेक्ट शिफ्ट' CVT गियरबॉक्स है। यह इंजन 174hp की पावर और 197Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें एक 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन भी है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टोयोटा इनोवा GX में है ये फीचर्स
टोयोटा इनोवा GX के केबिन में चेस्टनट रंग का डैशबोर्ड है। साथ ही इसमें VX ट्रिम के समान डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच चेस्टनट प्लास्टिक, डोर पैड्स को वुड-फिनिश दी गई है, जो गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल से प्रीमियम लगती है। यह गाड़ी पावर्ड ओटोमन सीटें, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का फ्लोटिंग-टाइप इंफोटेनमेंट पैनल भी है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
देश में टोयोटा इनोवा के लिमिटेड एडिशन GX मॉडल की कीमत 20.07 लाख रुपये है, जो स्टैंडर्ड GX मॉडल से करीब 40,000 रुपये अधिक है। इसके अलावा गाड़ी के प्लैटिनम व्हाइट रंग वाले वेरिएंट के लिए 9,500 रुपये अधिक देने होंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा ने इनोवा को 24 फरवरी, 2005 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 7-सीटर केबिन उतारा था। उस समय टोयोटा ने इस गाड़ी को मात्र 6.82 लाख रुपये में लॉन्च किया था। यह देश की पहली लग्जरी सेगमेंट की MPV थी और इसकी बिक्री ने टोयोटा को एक दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता बना दिया। इनोवा ने 18 साल में 10 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।