Page Loader
उत्तर प्रदेश में प्रदूषण कम करने के लिए बनेंगी हरित सड़कें, यातायात का दबाव होगा कम 
उत्तर प्रदेश में सड़कों की चौड़ाई बढ़ने से यातायात का दबाव कम होगा (तस्वीर: ट्विटर@Known4R)

उत्तर प्रदेश में प्रदूषण कम करने के लिए बनेंगी हरित सड़कें, यातायात का दबाव होगा कम 

Jun 22, 2023
10:29 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में ग्रीन फ्यूल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार एकीकृत हरित सड़कें बनाने जा रही है। इससे कम कार्बन उत्सर्जन के साथ यातायात का दबाव भी कम होगा और सडकों के चौड़ाईकरण से आवागमन सुविधाजनक होगा। इसके लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार नगरीय निकायों में एकीकृत सड़क नेटवर्क के विकास की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इस तरह की सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत किया जाएगा।

ग्रीन हाइवे 

प्रदेश में तैयार होंगे ग्रीन हाइवे 

प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग भी ग्रीन हाइवे के रूप में विकसित होंगे। इसके लिए अन्य राज्याें की तरह ही बांस के क्रैश बेरियर लगाए जाएंगे। साथ ही हाइवे की मजबूती के लिए कटे-फटे पुराने रबर टायरों से प्राप्त क्रम्ब रबर का उपयोग बिटुमिन में मिक्स करते हुए किया जाएगा। यह निर्णय पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया।