महिंद्रा बोलेरो नियो पर मिल रही शानदार छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो पर इस महीने 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ग्राहक इस SUV की खरीद पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज पैकेज, 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस के रूप में फायदा उठा सकते हैं। साथ ही कंपनी 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है और यह कार ऑफर केवल 30 जून तक मान्य है। यह छूट वेरिएंट और पात्रता मानदंड के आधार पर अलग हाे सकती है।
बोलेरो नियो शुरुआती कीमत है 9.63 लाख रुपये
महिंद्रा बोलेरो के इस मॉडल को 4 वेरिएंट में पेश किया गया था और इसमें BS6 फेज-2 के अनुरूप 1.5-लीटर 5-सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया। यह सेटअप 100bhp की पावर और 260Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वर्तमान में, इसकी शुरुआती कीमत 9.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें, वित्त वर्ष 2023 में इस गाड़ी की एक लाख यूनिट की बिक्री हुई थी।