LOADING...
फास्टैग काे लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 3,000 रुपये में बनेगा वार्षिक पास
15 अगस्त से फास्टैग का वार्षिक पास लागू होगा

फास्टैग काे लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 3,000 रुपये में बनेगा वार्षिक पास

Jun 18, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने टोल टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास पेश किया, जो 15 अगस्त 2025 से लागू होगा। यह एक्टिव होने की तारीख से एक साल या अधिकतम 200 यात्राओं तक के लिए वैध रहेगा। वार्षिक पास गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे- कार, जीप और वैन के लिए डिजाइन किया है और इसका मकसद टोल प्लाजा पर होने वाली परेशानियों को कम करना है।

घोषणा

गडकरी ने दी यह जानकारी 

फास्टैग के वार्षिक पास की जानकारी दते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, "वार्षिक पास पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और लागत प्रभावी यात्रा को सक्षम करेगा।" उन्होंने बताया कि इसे चालू करने और इसका रिन्यूअल के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप के साथ-साथ NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह उन लोगों के लिए राहत होगी, जो टोल प्लाजा के 60 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें गडकरी का पोस्ट 

फायदा 

वार्षिक पास का क्या होगा फायदा?

केंद्रीय मंत्री ने यह बताया कि यह फैसला टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय घटने के साथ भीड़-भाड़ भी कम कर लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। वर्तमान में जो लोग किसी खास टोल प्लाजा से बार-बार गुजरते हैं, वे एड्रेस प्रूफ और जरूरी कागजात जमा कराके मासिक पास बनवा सकते हैं। इसकी कीमत 340 रुपये महीना होती है, जो साल में 4,080 रुपये हो जाती है, जो वार्षिक पास से अधिक है।