Page Loader
गोगोरो 25 अप्रैल को गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला बैटरी स्वैपिंग स्टेशन 
गोगोरो 25 अप्रैल को गुरुग्राम में अपने पहले बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन 'गोस्टेशन' का उद्घाटन करेगी (तस्वीर:ट्विटर@WeAreGogoro)

गोगोरो 25 अप्रैल को गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला बैटरी स्वैपिंग स्टेशन 

Apr 21, 2023
09:54 am

क्या है खबर?

दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता गोगोरो 25 अप्रैल से भारत में अपने बैटरी स्वैपिंग (बैटरी की अदला-बदली) ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही है। ताइवान की कंपनी गुरूग्राम में अपने पहले बैटरी स्वैपिंग स्टेशन 'गोस्टेशन' के उद्घाटन से इसकी शुरुआत करेगी। इसके साथ ही कंपनी इस मौके पर जिप इलेक्ट्रिक के साथ मिलकर गोगोरो स्मार्ट स्कूटर को भी पेश कर सकती है। गोगोरो ने देश में बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए इसमें निवेश करने की योजना भी बनाई है।

बयान 

महाराष्ट्र में भी बैटरी-स्वैपिंग चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगी कंपनी 

गोगोरो का कहना है कि उसकी बैटरी स्वैपिंग तकनीक ने गोस्टेशन के माध्यम से वैश्विक स्तर पर 45 करोड़ से ज्यादा बैटरी स्वैप को पूरा कर लिया है। अब इस तकनीक को भारतीय बाजार में लाया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने महाराष्ट्र में बैटरी-स्वैपिंग चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए बेलराइज से हाथ मिलाया है। कंपनी ने लास्ट मील डिलीवरी के लिए अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क की आपूर्ति के लिए जोमैटो से साझेदारी की है।