ग्लोबल एक्सपो 2025: ये शीर्ष-5 मोटरसाइकिल दे सकती हैं दस्तक, जानिए क्या इनमें खास
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का 2025 एडिशन अगले साल जनवरी में आयोजित होने जा रहा है। इसमें कई वाहन निर्माता अपने नए वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है। आयोजन में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज, यामाहा, TVS मोटर और सुजुकी मोटरसाइकिल भारत जैसी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल फेस्टिवल में नए मॉडल लॉन्च करेंगी। आइए जानते हैं ग्लोबल एक्सपो 2025 में दस्तक देने वाली शीर्ष-5 मोटरसाइकिल कौन-सी हैं।
हीरो एक्सपल्स 210
हीरो मोटोकॉर्प इस आयोजन में अपनी एक्सपल्स 200 का अपडेटेड मॉडल एक्सपल्स 210 को पेश किया जा सकता है। यह मोटरसाइकिल पिछले महीने इटली में EICMA 2024 में प्रदर्शित की गई थी। एक्सपल्स 210 में करिज्मा XMR 210 से 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन (24.6bhp/20.7Nm) इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। लेटेस्ट बाइक में 4.2-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑल-LED लाइटिंग, एडजस्टेबल USD फ्रंट सस्पेंशन और स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS शामिल होंगे। इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
TVS अपाचे RTX 310
TVS मोटर अगले महीने अपाचे RTX 310 के रूप में भारतीय बाजार में एक बिल्कुल नई मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल पेश करेगी। यह नए 299.1cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड RT-XD4 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 34.5bhp और 28.5Nm का टॉर्क विकसित करता है। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच, USD फ्रंट सस्पेंशन, सेमी-फेयरिंग, नेविगेशन के साथ कलर TFT स्क्रीन जैसी सुविधाएं होंगी। इस बाइक की कीमत 2.6 लाख रुपये के आस-पास होगी।
2025 यामाहा MT-03
जापानी कंपनी यामाहा की 2025 MT-03 को कुछ दिन पहले वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया गया और भारत-स्पेक मोटरसाइकिल 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश होगी। इसे नए आइस स्टॉर्म कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसकी बॉडी पर नीली धारियों के साथ सफेद रंग है। इसमें एक आकर्षक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट, असिस्ट और स्लिप क्लच जैसी की सुविधाएं होंगी। इसकी शुरुआती कीमत 4.7 लाख रुपये होगी।
हीरो एक्सट्रीम 250R
पिछले महीने मिलान में EICMA 2024 में हीरो एक्सट्रीम 250R को प्रदर्शित किया गया था, जो एक्सटंट 2.5R कॉन्सेप्ट पर आधारित है। एक्सट्रीम 250R में एक बिल्कुल नया 250cc, सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होगी। यह करिज्मा XMR के मौजूदा 210cc इंजन का उपयोग करके विकसित किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो 30bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
यामाहा XSR 155
यामाहा दिल्ली में आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में XSR 155 को प्रदर्शित करने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, यह बाइक भारतीय बाजार में कुछ समय बाद लॉन्च होगी। यह MT-15 प्लेटफॉर्म पर आधारित, जो भारत में विकसित किया गया है। यामाहा XSR 155 में गोल हेडलैंप, टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक और छोटे फेंडर शामिल हैं। यह सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है। इस बाइक की कीमत करीब 1.8 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रह सकती है।