Page Loader
फॉर्मूला E जनरेशन 3 ईवो रेसकार से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास 
फॉर्मूला E जनरेशन 3 ईवो रेसकार से पर्दा उठाया गया है (तस्वीर: एक्स/@kunalashah)

फॉर्मूला E जनरेशन 3 ईवो रेसकार से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास 

Apr 26, 2024
06:38 pm

क्या है खबर?

फॉर्मूला E ने अपनी 3 जनरेशन की ईवो इलेक्ट्रिक रेस कार से पर्दा उठा दिया है। इसका इस्तेमाल फॉर्मूला वन के अगले सीजन की शुरुआत से किया जाएगा। नई फॉर्मूला ईवो के प्रदर्शन में सुधार किया गया है। दावा किया गया है कि यह 1.86 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली सबसे तेज गति से चलने वाली FIA सिंगल-सीटर रेस कार है। अपडेट मॉडल में ऑल-व्हील ड्राइव, नए टायर और मजबूत बॉडीवर्क भी शामिल किया है।

टायर 

रेस कार के टायरों में किया है बदलाव 

फॉर्मूला ई जेन 3 ईवो कार में एक मजबूत फ्रंट विंग और नए साइड पॉड, नए रियर विंगलेट्स और एक संकरी नोज मिलती है। यह इसके एयरोडायनेमिक्स में सुधार करती है, जिससे मौजूदा मॉडल की तुलना में खिंचाव कम होगा। रेस कार में हैंकूक टायर का नया वर्जन दिया है, जो पहले की तुलना में 5-10 प्रतिशत अधिक पकड़ प्रदान करते हैं। कंपनी ने बताया है कि इस कार पर एक वर्ष से अधिक समय से काम चल रहा था।

तेज 

मौजूदा फॉर्मूला कारों से तेज है यह 

3 जनरेशन की ईवो में फ्रंट पावरट्रेन का उपयोग किया गया है। यह रेसिंग कार ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) को सपोर्ट करती है। इसके एक्सलरेशन में सुधार हुआ है और अब यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 1.82 सेकेंड लेती है, जो मौजूदा F1 कार की तुलना में 30 प्रतिशत तेज है और जनरेशन 3 कार की तुलना में 36 प्रतिशत तेज है। इस रेसिंग कार के प्रदर्शन में लगभग 2 सेकेंड का सुधार हुआ है।