Page Loader
फोर्ड की सबसे तेज रफ्तार मस्टैंग GTD की कीमत होगी 2.5 करोड़ रुपये, जानिये इसकी खासियत
फोर्ड मस्टैंग GTD सुपरकार को पेश किया गया है (तस्वीर: ट्विटर/@MKBHD)

फोर्ड की सबसे तेज रफ्तार मस्टैंग GTD की कीमत होगी 2.5 करोड़ रुपये, जानिये इसकी खासियत

Aug 18, 2023
05:53 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर्स ने मस्टैंग GTD का एक लिमिटेड एडिशन पेश किया है। रेसिंग के लिए डिजाइन की गई 800bhp के शक्तिशाली इंजन के साथ आने वाली यह कार कंपनी की अब तक की सबसे तेज मस्टैंग है। रेसिंग वाली कुछ सुपरकारों में यह कंपनी की पहली पेशकश भी है। यह लेटेस्ट कार मस्टैंग GT3 रेसिंग कार से प्रेरित है, जो 2024 में ले मैंस के 24 घंटे वाली रेस में भाग लेगी।

डिजाइन 

काफी आक्रामक नजर आता है इस सुपरकार का डिजाइन

फोर्ड मस्टैंग GTD सुपरकार का डिजाइन काफी आक्रामक है, जिसमें स्पोर्टी बंपर और हाइड्रोलिक रूप से कंट्रोल फ्रंट विंग्स के साथ ग्रिल और बड़े एयर इनटेक मिलते हैं। इसमें फ्रंट स्प्लिटर, एक नया हुड, एयर वेंट के साथ बड़ा फेंडर, एक नया डिफ्यूजर और DRS सिस्टम के साथ एक बड़ा स्पिलर दिया गया है। इसके केबिन में फ्रंट में रिकारो सीट्स मिलती है, जबकि पीछे की तरफ सीट की जगह केवल सामान रखने की जगह दी गई है।

पावरट्रेन 

मस्टैंग GTD का पावरट्रेन कितनी देता है पावर ?

मस्टैंग GTD के लिमिटेड एडिशन की सबसे खास बात इसमें दिया गया सुपरचार्ज्ड 5.2-लीटर V8 इंजन है, जो 800bhp तक की पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ड्यूल-क्लच यूनिट से जोड़ा गया है। यह कंपनी की पहली फोर्ड मस्टैंग होगी, जिसमें ड्राई-सम्प इंजन ऑयल सिस्टम की सुविधा दी गई है। इसे 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 3,00,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) होने की उम्मीद है।