LOADING...
फोर्ड ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए नई मस्टैंग में किए कई बदलाव 
2024 फोर्ड मस्टैंग को युवाओं को लुभाने वाला डिजाइन दिया गया है (तस्वीर: फोर्ड मोटर्स)

फोर्ड ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए नई मस्टैंग में किए कई बदलाव 

Jul 27, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

फोर्ड मोटर्स ने युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी 2024 मस्टैंग पोनी कार में कई बदलाव किए हैं। कार निर्माता ने शक्तिशाली इंजन के साथ इस कार को गेम-स्टाइल के ग्राफिक्स, एक रिमोट रेव फंक्शन और एक इलेक्ट्रॉनिक ड्रिफ्ट ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस बनाया है। कस्टमाइजेशन के लिए दिए गए कई विकल्पों ने भी इसे युवाओं के लिए व्यवहारिक बना दिया है। इसके अलावा, नई फोर्ड मस्टैंग को मौजूदा प्लेटफॉर्म में बदलाव कर तैयार किया गया है।

बयान 

कंपनी ने कहा नया लुक युवाओं को आएगा पसंद 

मस्टैंग ब्रांड के प्रबंधक जिम ओवेन्स ने ऑटोमोटिव न्यूज से बातचीत में कहा, "इस कार को बो टाई टैटू के साथ आकर्षक लुक दिया गया है, जो युवाओं को इस स्पोर्ट्स कार की तरफ आकर्षित करेगा।" बता दें, नई मस्टैंग कार में दमदार 5.0-लीटर V8 इंजन के साथ सस्पेंशन को पहले से बेहतर बनाया गया है। इसके केबिन में 12.3-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 13.2-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

Advertisement