फोर्ड इंडिया शुरू कर रही है 2022 समर सर्विस कैंप, सर्विसिंग पर मिलेंगे कई शानदार ऑफर्स
फोर्ड ने भले ही भारत में अपना उत्पादन बंद कर दिया है, लेकिन अपने वादे के मुताबिक उसने अपने ग्राहकों को सर्विस देना नहीं बंद किया है। इस गर्मी फोर्ड कार मालिकों के लिए आफ्टर-सेल-सर्विस की पेशकश कर रही है। इसके तहत ग्राहकों को सर्विस देने के लिए ब्रांड पूरे भारत में 2022 फोर्ड समर सर्विस कैंप शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इच्छुक ग्राहक इस कैंप में जाकर अपनी गाड़ियों के लिए सर्विस प्राप्त कर सकते हैं।
कब से शुरू हो रहा है यह कैंप?
फोर्ड के कैंप के तहत पूरे भारत को चार भागों में बांटा गया है। इसके तहत दक्षिण भारत में यह सर्विस कैंप 22 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी भारत में यह 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक और उत्तर भारत में 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगा। खास बात है कि इसमें सर्विस ऑफर के अलावा पांच साल या उससे अधिक पुरानी फोर्ड कारों पर 10 प्रतिशत की लॉयल्टी छूट भी मिल रही है।
मिलेंगे इस तरह के सर्विस
समर सर्विस कैंप के तहत कंपनी रजिस्टर्ड फोर्ड सर्विस सेंटरों पर कारों पर सर्विस देने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही है। इसमें नि:शुल्क कार बॉडी वॉश और 50 से ज्यादा पॉइंट चेक-अप, तेल और फिल्टर पर 50 प्रतिशत की छूट और PMS श्रम पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा बायबैक के साथ बैटरी पर 1000 रुपये की छूट भी है। इस तरह कार मालिकों को कई तरह के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।
कार पार्ट्स पर भी है ऑफर
कार सर्विसिंग में छूट के अलावा इसके पार्ट्स पर भी कई ऑफर मिल रहे हैं। इसमें AC फिल्टर, कूलेंट, इवेपोरेटर कोर, फैन मोटर, ब्रेक पैड और ब्रेक डिस्क के पुर्जों पर 10 प्रतिशत तक की छूट के अलावा इनके रिप्लेसमेंट लेबर पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, चारों टायर रिप्लेसमेंट पर फ्री व्हील बैलेंसिंग और एलाइनमेंट और फोर्ड के वैल्यू ऐडेड सर्विस पर 10 प्रतिशत की छूट है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि फोर्ड को बीते महीने ही केंद्र की PLI योजना में शामिल किया गया है। हालांकि, कंपनी की वापसी देश में बिक्री के लिए नहीं हुई है। कंपनी आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के विस्तार के लिए भारत में अपनी सुविधाओं का उपयोग निर्यात के लिए करेगी। फोर्ड को PLI स्कीम के तहत आने वाली 'चैंपियन OEM इंसेंटिव स्कीम' में शामिल किया गया है। इसमें कुल 20 कार निर्माताओं में चुना गया है।