फोर्ड एंडेवर के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, कंपनी ने बंद किया बेस मॉडल
फोर्ड ने भारत में एंडेवर लाइन-अप में से इसके बेस वेरिएंट टाइटेनियम 4x2 को बंद कर दिया है। इसके साथ ही फोर्ड एंडेवर अब केवल तीन ट्रिम्स टाइटेनियम+ 4x2, टाइटेनियम 4x4 और स्पोर्ट में उपलब्ध होगी। बता दें कि टाइटेनियम 4x2 मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक किफायती गाड़ी थी और टाइटेनियम+ 4x2 वेरिएंट की तुलना में 3.81 लाख रुपये सस्ती थी। इस तरह फोर्ड एंडेवर के शुरुआती मॉडल की कीमत अब पहले से ज्यादा महंगी हो गई है।
ये होगा फोर्ड एंडेवर का नया बेस वेरिएंट
फोर्ड एंडेवर कार के बेस मॉडल के बंद होने से वर्तमान में अब एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में टाइटेनियम+ नजर आएगी। इसे सभी डिजिटल फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है।
सन रूफ और मून रूफ से मिलता है लग्जरी लुक
एंडेवर के नए बेस वेरिएंट में सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस SUV में आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग दी गई है। इस कार का व्हीलबेस 2,850mm है और इसमें ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स भी लगा हुआ है। फोर्ड एंडेवर टाइटेनियम+ 4x2 AT की नई कार में प्रीमियम फीचर्स के तौर पर रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दी गई हैं।
खुलापन महसूस कराता है इंटीरियर
इस कार का इंटीरियर भी कार के बाहरी लुक की तरह शानदार है। कार की केबिन में सात लेदर सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी है। टाइटेनियम+ 4x2 AT SUV में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर को भी जोड़ा गया है। हालांकि, इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री फीचर को शामिल नहीं किया गया है।
कार में लगा है 1,996cc का दमदार इंजन
फोर्ड टाइटेनियम+ AT 1,996cc वाले चार सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होती है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 167.62bhp पर 3,500rpm की पावर और 2000 से 2500rpm पर 420Nm का टार्क जनरेट करता है। यह 13.9 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें 10-स्पीड वाले गियरबॉक्स के साथ 4-वाल्व प्रति सिलेंडर को रखा गया है। कार के साथ RWD सिस्टम भी दिया गया है।
बच्चों की सेफ्टी के लिए दिए गए हैं स्पेशल फीचर
इस कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।
क्या है एंडेवर की कीमत?
फोर्ड टाइटेनियम के वेरिएंट की कीमतों पर नजर डालें तो टाइटेनियम+ 4x2 बेस वेरिएंट की कीमत 33.80 लाख रुपये, टाइटेनियम 4x4 की कीमत 35.60 लाख रुपये और आखिरी मॉडल स्पोर्ट की कीमत 36.26 लाख रुपये है।