
सेकेंड-हेंड कार: टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू नहीं 3 साल पहले बंद हुई इस SUV का जलवा
क्या है खबर?
भारतीय कार बाजार में भले ही मारुति, हुंडई और टाटा की कारों का जलवा हो, लेकिन यूज्ड कार बाजार में 2021 में भारत से कारोबार समेट चुकी कंपनी फोर्ड मोटर्स की गाड़ी पसंदीदा बन गई है।
सेकेंड हैंड कार बिक्री प्लेटफाॅर्म स्पिनी की रिपोर्ट में सामने आया है कि 2025 की पहली तिमाही में यूज्ड कॉम्पैक्ट SUV तलाशने वाले खरीदारों ने सबसे ज्यादा फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भरोसा दिखाया है।
टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसे लोकप्रिय मॉडल इससे नीचे हैं।
लग्जरी कार
ये रहीं हैं पसंदीदा लग्जरी कारें
स्पिनी के पहले तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, यूज्ड कॉम्पैक्ट SUV ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और वेन्यू ने उसकी बिक्री में सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि देने में मदद की है।
यूज्ड लग्जरी कारों की बिक्री में जीप कम्पास पहले स्थान पर रही और इसके बाद BMW X1 और मर्सिडीज-बेंज GLA को ग्राहकों ने पसंद किया है।
इन लग्जरी कारों ने दिल्ली में स्पिनी की कुल बिक्री में 30 फीसदी का योगदान दिया है।
महिला खरीदार
महिला खरीदारों की संख्या में हुआ इजाफा
आंकड़ों में यह भी बताया है कि स्पिनी पर पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली यूज्ड कारों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड i10 और रेनो क्विड शामिल हैं।
इसके अलावा प्री-ओन्ड में ऑटोमैटिक कारों की बिक्री हिस्सेदारी 29 फीसदी रही, जो 2024 से 5 फीसदी अधिक है।
महिला खरीदारों की हिस्सेदारी 2024 की 26 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो गई। कंपनी को कोच्चि से सबसे अधिक संख्या में महिला कार खरीदार मिली हैं।