इसी महीने भारत में दस्तक देगा फोर्ड इकोस्पोर्ट्स का SE वेरिएंट
फोर्ड अपनी इकोस्पोर्ट SUV का SE वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार इसे इस महीने के दूसरे सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। SE मॉडल में ग्राहकों को नया डिजाइन देखने को मिलेगा। इस कार में दमदार इंजन के साथ-साथ अन्य शानदार फीचर्स भी होंगे। लॉन्च से पहले इसके फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। खरीदने के इच्छुक ग्राहक नीचे से विस्तार में पढ़ें।
कैसा है कार का लुक?
फोर्ड इकोस्पोर्ट SE की डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लैट ग्रिल, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और LED टेललाइट्स लगाई गई हैं। इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके अलावा यह ब्लैक आउट बी पिलर्स और इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) लगाए गए हैं। कार में पीछे की तरफ नई डिजाइन का स्किड प्लेट लगी है, जो इसे अधिक आकर्षक बना रही है।
कैसा है केबिन?
कंपनी की इस नई कार के इंटीरियर की बात करें तो SE में डुअल टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह होगी। इसके साथ ही इसके केबिन में एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगा होगा। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, एक टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और एक पंचर रिपेयर किट दी जाएगी।
कार में दिए जाएंगे दो इंजन ऑप्शन्स
फोर्ड की इकोस्पोर्ट के इस वेरिएंट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें दिया जाने वाला डीजल इंजन 100bhp की पावर और 215Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन 122.3bhp की पावर के साथ-साथ 149Nm का टॉर्क भी देगा। ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आएंगे।
क्या होगी कीमत?
फोर्ड इकोस्पोर्ट SE की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे नौ लाख रुपये में उतारा जा सकता है। सटीक कीमत लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।