Page Loader
फोर्स गुरखा पिकअप ट्रक की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक
फोर्स गुरखा पिकअप ट्रक का फ्रंट लुक गुरखा SUV के समान होगा (तस्वीर: फोर्स मोटर्स)

फोर्स गुरखा पिकअप ट्रक की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक

Jun 10, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

फोर्स मोटर्स ने हाल ही में नई गुरखा 5-डोर और अपडेटेड गुरखा 3-डोर को लॉन्च किया था। अब गुरखा पिकअप ट्रक को लाने की तैयारी की जा रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 2-दरवाजे वाले फोर्स गुरखा पिकअप ट्रक की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें पिकअप ट्रक का अगला आधा हिस्सा और सामने के दरवाजे, चौकोर एलिमेंट्स, भारी व्हील आर्च और सिग्नेचर स्नोर्कल और व्हील अपडेटेड 2024 गुरखा के समान है।

फीचर 

मौजूदा मॉडल के समान होंगे फीचर्स 

फोर्स गुरखा पिकअप उत्पादन के लिए तैयार लग रहा है। इसका फ्लैट बेड कमर्शियल वाहनों के समान दिखता है। यह सामान्य से बहुत अधिक ऊंचा है। इससे सामान को उतार-चढ़ाने में परेशानी आ सकती है। संभावना है कि यह फ्लैट बेड केवल टेस्टिंग के लिए लगाया गया है। इसमें 3-डोर फोर्स गुरखा के समान AC, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और पावर्ड सीट्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जा सकता है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा पिकअप का पावरट्रेन 

फोर्स गुरखा पिकअप को जबरदस्त ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह 140ps की पावर और 320Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। मुश्किल रास्तों पर कमर्शियल उपयोग के लिए इसे 4-व्हील-ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ उतारा जाएगा। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। यह टोयोटा हिलक्स और इसुज़ु डी-मैक्स V-क्रॉस से मुकाबला करेगी।