फोर्स गुरखा के बेस वेरिएंट की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए कब देगा दस्तक
फोर्स मोटर्स अपनी लाइफस्टाइल SUV गुरखा का नया बेस वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखा गया है। कंपनी ने इस साल 3-डोर और 5-डोर लेआउट के साथ अपडेटेड फोर्स गुरखा को पेश किया था। वाहन निर्माता के गुरखा का किफायती बेस वेरिएंट लाने के पीछे बड़ी वजह इसकी बिक्री बढ़ाने के साथ कीमत को इसकी प्रतिद्वंद्वी महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी की शुरुआती कीमत के बराबर लाना है।
ऐसे होगा गुरखा का लुक
आगामी फोर्स गुरखा में पहले जैसी LED हेडलाइट्स, गोलाकार LED DRLs के साथ फेंडर-माउंटेड LED टर्न इंडिकेटर्स नजर आए हैं, जो इसे मर्सिडीज G-क्लास जैसा लुक देते हैं। फ्रंट ग्रिल और बंपर के साथ हेडलाइट हाउसिंग को बिना पेंट किए छोड़ दिया है, जो आकर्षक नजर नहीं आती, जबकि स्नोर्कल को बरकरार रखा गया है। गाड़ी में 18-इंच के अलॉय व्हील के साथ और पीछे की तरफ टेलगेट पर कोई अतिरिक्त पहिया नहीं है।
बेस वेरिएंट में मिल सकते हैं सामान्य फीचर
बेस वेरिएंट में पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग, बेसिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और ऑडियो सिस्टम और स्पीकर जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। इसमें पहले जैसा 2.6-लीटर, टर्बो डीजल इंजन, 5-स्पीड गियरबॉक्स, 4X4 ट्रांसफर केस और ऑफ-रोड क्षमता के लिए फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल मिलने की संभावना है। इसे 2025 में मौजूदा शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये से कम पर लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 11.35 लाख रुपये और जिम्नी की 12.74 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।