फोर्स गुरखा 5-डोर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द डिलीवरी होने की उम्मीद
फोर्स मोटर्स की गुरखा 5-डोर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। यहां से सामने आई तस्वीरों में SUV के सभी फीचर्स का खुलासा हो गया है। फोर्स गुरखा के 5-डोर मॉडल की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने वाली है। गुरखा 3-डोर मॉडल की तरह बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा गाड़ी में LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
गुरखा 5-डोर में जोड़े हैं नए फीचर्स
नई फोर्स गुरखा में ओवरहेड एयर इनटेक स्नोर्कल और छत रैक दमदार लुक प्रदान करती है। इसके अलावा, केबिन का लेआउट 3-डोर मॉडल जैसा दिखता है, लेकिन कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं। अब इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ अपडेटेड 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है।
इतनी है गुरखा 5-डोर की कीमत
गुरखा 5-डोर में मर्सिडीज-सोर्स्ड 2.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन दिया है, जो 140ps की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम (4WD) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसकी कीमत 18 लाख रुपये है। साथ ही पिछले दिनों कंपनी ने गुरखा 3-डोर का अपडेटेड मॉडल भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 16.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। यह मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार से मुकाबला करती है।