
फोर्स गुरखा 3-डोर के 4x2 वेरिएंट पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता फोर्स मोटर्स अपनी 3-डोर गुरखा के नए 4x2 वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे महिंद्रा थार रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) की टक्कर में उतारा जाएगा।
कंपनी ने हाल ही में फोर्स गुरखा SUV को अधिक शक्तिशाली इंजन, कई नई सुविधाओं के साथ अपडेट कर उतारा था।
इसके अलावा गुरखा का 5-डोर मॉडल भी लॉन्च किया गया। बताया जा रहा है कि बिक्री बढ़ाने के लिए इस ऑफ-रोड SUV का 4x2 वेरिएंट अधिक किफायती होगा।
खासियत
मौजूदा मॉडल के समान सुविधाओं से लैस होगा नया वेरिएंट
फोर्स गुरखा 3-डोर 4x2 वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा। इसमें हाल ही में अपडेट किए गए मॉडल के समान फीचर्स मिलेंगे।
नया मॉडल एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है।
इसके अलावा SUV मैनुअल AC, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और पावर्ड सीट्स जैसी सुविधाओं से लैस है। सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव
आगामी गुरखा 3-डोर में 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 140ps की पावर और 320Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
नए वेरिएंट से कंपनी 4x4 ड्राइवट्रेन, मैनुअल ट्रांसफर केस और डिफरेंशियल लॉक को हटा देगी, जिससे यह किफायती बन जाएगी।
गुरखा 3-डोर के मौजूदा मॉडल की कीमत 16.75 लाख रुपये है, जबकि 4x2 वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है।