फ्लिपकार्ट TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही जबरदस्त छूट, इतनी कम हुई कीमत
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर TVS मोटर के i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट दी जा रही है। इसके के 2.2kWh वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर लगभग 85,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। TVS i-क्यूब की फ्लिपकार्ट पर कीमत 1.03 लाख रुपये थी, जो #जस्टफॉरयू ऑफर के साथ स्कूटर की कीमत 4,000 रुपये कम हो गई है। इसके अलावा, 20,000 रुपये के कार्ट मूल्य पर 12,300 रुपये और फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर 5,619 रुपये की छूट है।
इन खासियतों के साथ आता है 2.2kWh वेरिएंट
i-क्यूब को 2 वेरिएंट- 2.2kWh और 3.4kWh में पेश किया है। 2.2kWh बैटरी पैक 2 घंटे और 45 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। यह फुल चार्ज होने पर लगभग 75 किलोमीटर की रेंज देता है और टॉप स्पीड 75 किमी/घंटा है। 2.2kWh वेरिएंट में 5-इंच की रंगीन TFT स्क्रीन, फ्रंट डिस्क ब्रेक और 30-लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। स्कूटर में वाहन दुर्घटना और टो अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, पार्क असिस्ट, USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधाएं शामिल हैं।
बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी देती रहती है छूट
दोपहिया वाहन निर्माता अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऑफर पेश करती रहती है। इससे पहले कंपनी ने 4.50 लाख से अधिक बिक्री का जश्न मनाते हुए 100 प्रतिशत कैशबैक से लेकर कई तरह की छूट दी थी। 12 से 22 दिसंबर तक मिडनाइट कार्निवल ऑफर घोषित किया था। इस दौरान ग्राहकों को अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन एक मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का मौका दिया गया।