Page Loader
नई 7-सीटर MPV खरीदनें की कर रहे प्लानिंग तो इन अपकमिंग मॉडलों पर करें विचार
जनवरी में लॉन्च होगी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (तस्वीर: टोयोटा)

नई 7-सीटर MPV खरीदनें की कर रहे प्लानिंग तो इन अपकमिंग मॉडलों पर करें विचार

लेखन अविनाश
Dec 17, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में इन दिनों वाहन सेगमेंट में MPVs धूम मचा रही हैं। हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की बिक्री होती है। ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इस सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं और एक के बाद नई गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। अगर आप अपने परिवार के लिए एक 7-सीटर लेटेस्ट कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली कुछ बेहतरीन MPVs के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

#1

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा ने अपनी अपडेटेड इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। देश में यह कंपनी की पहली पेट्रोल-हाइब्रिड MPV है। इसे अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट,DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागोनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मौजूद है। पहला इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया गया है। दूसरा, फर्स्ट-इन-सेगमेंट 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप मिलेगा।

#2

MG हेक्टर फेसलिफ्ट: कीमत 14 लाख रुपये से शुरू

MG मोटर्स जल्द ही हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। यह एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 14-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है। MG हेक्टर के केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी होगा। यह गाड़ी ADAS तकनीक से लैस होगी। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है।

#3

टोयोटा इनोवा फेसलिफ्ट: कीमत लगभग 18 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा अपनी बेस्ट सेलिंग कार टोयोटा इनोवा MPV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जाता रहा है। इसे अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग इनोवा में 2.8-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। गाड़ी में पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ड्यूल-टोन सात सीटर केबिन, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल मिलेगा।

#4

किआ कार्निवल फेसलिफ्ट: कीमत करीब 35 लाख रुपये से शुरू

किआ मोटर्स ने भारत में अपनी कार्निवल MPV के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरे ग्रिल, डिजाइनर एयर वेंट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट रूफ, ORVM और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले और UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला एक 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

#5

मारुति सुजुकी की नई MPV: कीमत 16 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी अगले साल टोयोटा हाईक्रॉस पर आधारित एक नई MPV ला सकती है। जानकारी के अनुसार, पहला इसमें 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, TNGA पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसमें "डायरेक्ट शिफ्ट" CVT गियरबॉक्स मिलेगा। दूसरा, इसमें 2.0-लीटर का TNGA पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप मिलेगा। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX पॉइंट, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।