
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, अगले साल देगी दस्तक
क्या है खबर?
हुंडई अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। इसे पहली बार यहां टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
सामने आए वीडियो से पता चलता है कि फेसलिफ्टेड क्रेटा में क्रोम स्टडिंग के साथ एक नई ग्रिल मिलेगी।
साथ ही लेटेस्ट कार में नए LED DRLs, नई LED हेडलाइट्स के साथ नए डिजाइन वाला फ्रंट बंपर मिलने की संभावना है। वहीं रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स के साथ एक नया बंपर दिया जा सकता है।
खासियत
क्रेटा फेसलिफ्ट होगी इन फीचर्स से लैस
2024 हुंडई क्रेटा के रियर में डिस्क ब्रेक, ORVM-माउंटेड साइड कैमरा, 18-इंच अलॉय व्हील्स के साथ 360-डिग्री कैमरा सेटअप मिल सकता है।
वहीं केबिन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड सीटें, एक डैशकैम और 10.25-इंच टचस्क्रीन का फीचर मिलने की उम्मीद है।
साथ ही यह पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और ADAS जैसी सुविधाओं से लैस होगी।
इसे 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन के साथ अगले साल उतारा जा सकता है।