
अमिताभ, रजनीकांत और सचिन जैसे प्रसिद्ध भारतीयों की पहली कार कौन सी थी?
क्या है खबर?
रोटी, कपड़ा और मकान हर किसी की पहली जरूरत होती है। आज के जमाने में इनके अलावा भी एक और बेसिक जरूरत जो उभर रही है, वह है खुद की कार।
अपनी पहली कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। यह एक ऐसी खुशी होती है जिसे शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल होता है।
आम आदमी से लेकर खास तक अपनी पहली कार हमेशा याद रखते हैं। इस लेख में जानिए प्रसिद्ध भारतीयों की पहली कार कौन-सी थी।
मारुति 800
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर गाड़ियों में अपनी पसंद को लेकर भी जाने जाते हैं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पास आज एक-से-एक लग्जरी गाड़ियां हैं। इनकी फेरारी के बारे में कौन नहीं जानता, आखिरकार उस पर फिल्म भी बन चुकी है।
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर की पहली गाड़ी मारुति 800 थी। उन्होंने यह गाड़ी भारत में लॉन्च होते ही खरीद ली थी।
प्रीमियर पद्मिनी
रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने लंबे समय तक अपने कार कलेक्शन को बहुत ही साधारण रखा था।
इन्होंने हाल ही के कुछ वर्षों में BMW X5 जैसी कुछ लग्जरी कारों को अपने कलेक्शन में शामिल किया है।
इससे पहले इनके पास एक टोयोटा इनोवा MPV थी, जिसे वे लंबे समय से प्रयोग कर रहे थे।
रजनीकांत की पहली कार प्रीमियर पद्मिनी थी, जो इनके पास आज भी मौजूद है। यह कार पुरानी फिल्मों में अक्सर देखने को मिल जाती थी।
मारुति 1000
काजोल
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री काजोल की पहली कार मारुति 1000 थी।
इस कार को मारुति एस्टीम के नाम से भी जाना जाता था और यह कार अपने समय की सबसे लोकप्रिय सेडान थी।
काजोल ने साल 2017 में इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा था "देखिए मुझे क्या मिला! मेरी और मेरे पहले प्यार की एक तस्वीर... मेरी पहली कार!!"। इस तस्वीर में काजोल अपनी मारुति 1000 के बोनट पर बैठी थीं।
फिएट 1100
अमिताभ बच्चन
आज बॉलीवुड के शहंशाह के नाम का खिताब रखने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की पहली कार फिएट 1100 थी। बच्चन ने यह कार अपने करियर के शुरुआती दिनों में सेकंड हैंड खरीदी थी।
वर्तमान में इनके पास मुंबई में अपने भव्य घर 'जलसा' में एक-से-एक लग्जरी कारों का बेड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ आज भी कई मौकों पर अपनी पुरानी फिएट कार को चलाना याद करते हैं।
ट्रायम्फ हेराल्ड
सलमान खान
बॉलीवुड में 'भाई' के नाम से मशहूर सलमान खान के कार कलेक्शन के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। इसकी जानकारी आप यहां टैप कर ले सकते हैं।
सलमान आज एक-से-एक बेहतरीन कारों के मालिक हैं, लेकिन इनकी पहली कार एक सेकंड हैंड 'ट्रायम्फ हेराल्ड' थी।
कई साक्षात्कार के दौरान सलमान ने याद करते हुए जिक्र किया है कि उनकी पहली कार स्वर्गीय ऋषि कपूर द्वारा फिल्म जमाना में प्रयोग की गई हेराल्ड थी।