
जीप और सिट्रॉन की गाड़ियों के लिए फेस्टिव केयर ऑफर शुरू, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
स्टेलेंटिस इंडिया ने त्योहारी सीजन के लिए सिट्रॉन और जीप ब्रांड के मौजूदा ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किया है। इसके तहत खास सर्विसेज, छूट और आफ्टर सेल्स एंड सर्विसेज पर फायदा दिया जा रहा है।
स्टेलेंटिस भारतीय बाजार में सिट्रॉन और जीप ब्रांड गाड़ियों की बिक्री करती है। सिट्रॉन के पोर्टफोलियो में C3, e-C3, C3 एयरक्रॉस, बेसाल्ट कूपे-SUV और C5 एयरक्रॉस शामिल है।
दूसरी तरफ जीप के पोर्टफोलियो में रैंगलर, ग्रैंड चेरोकी, जीप कम्पास और मेरिडियन शामिल हैं।
सिट्रॉन
सिट्रॉन के ऑफर में मिलेगा यह फायदा
सिट्राॅन के फेस्टिव केयर कार्निवल में फ्री फेस्टिव चेकअप, लेवर शुल्क पर 10 प्रतिशत की छूट और कार केयर पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
कंपनी चुनिंदा मर्चेंडाइज पर 30 प्रतिशत और चुनिंदा एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।
इसके अलावा, ग्राहकों को हर नई खरीदारी पर 1,000 का मर्चेंडाइज एक्सेसरीज कूपन और चारों टायर्स बदलवाने पर व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग की सुविधा फ्री में दी जा रही है।
जीप
जीप दे रही पुरस्कार जीतने का मौका
अमेरिकी कार निर्माता जीप भी इस महीने फ्री चेकअप के साथ चुनिंदा पार्ट्स की खरीद, कार केयर, मर्चेंडाइज और चुनिंदा एक्सेसरीज पर सिट्रॉन के समान ही छूट दे रही है।
इसके अलावा नए ग्राहकों को फिएट सर्विस पैकेज के साथ 2,000 का मर्चेंडाइज कूपन और एक लीटर इंजन ऑयल फ्री मिलेगा।
साथ ही चारों टायर्स बदलवाने पर फ्री व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग के साथ डीलरशिप पर लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा।