
फेरारी SP-8 सुरपकार से उठा पर्दा, दिया है आकर्षक लुक
क्या है खबर?
इटली की लग्जरी कार निर्माता फेरारी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स डिवीजन ने SP-8 एक शानदार छत रहित सुपरकार तैयार की है।
इसे फेरारी डिजाइन प्रमुख फ्लेवियो मंजोनी और उनके स्टाइलिंग सेंटर दस्ते ने ताइवानी ग्राहक के लिए बनाया है। कार F8 स्पाइडर पर आधारित है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिकली वापस स्थापित करने योग्य हार्डटॉप को हटा दिया गया है।
SP-8 करे मैट अर्जेंटो मिकलिजटो पेंट स्कीम में तैयार किया है और आकर्षक ब्लू सैंडस्टोन कार्बन फाइबर सेक्शन से सजाया है।
डिजाइन
गाड़ी में मिलती है 3D-प्रिंटेड ग्रिल
फेरारी SP-8 के डिजाइन में कई खासियत नजर आती है, जिसमें विशिष्ट मास्क और लेंस के साथ नई हेडलाइट्स, रोमा की पिछली लाइटों से प्रभावित टेललाइट्स और 296 GTB से उधार ली गई विंडस्क्रीन और एग्जॉस्ट टिप्स नजर आते हैं।
इसके अलावा, लग्जरी कार में मैट ग्रे फिनिश में 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए हैं, जो F40 के व्हील डिजाइन की याद ताजा करते हैं।
इंजन कवर पर एक चौड़ी, 3D-प्रिंटेड एल्यूमीनियम फ्रंट ग्रिल, टेस्टारोसा जैसे प्रतिष्ठित मॉडल को समर्पित है।
पावरट्रेन
पहले के समान ही है पावरट्रेन
SP-8 के केबिन में फेरारी ने एक नया गियर सिलेक्टर दिया है, जो पिछले मॉडल्स के गेटेड शिफ्टर्स की तरह दिखता है।
इंटीरियर में नेवी ब्लू अलकेन्टारा को कपड़े के साथ जोड़ा गया है, जबकि कालीनों को टवील फैब्रिक से तैयार किया गया है।
लेटेस्ट कार का मिड-माउंटेड V8 इंजन पहले के समान है, जो 710hp की पावर और 770Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। SP-8 को वर्तमान में इटली के मुगेलो सर्किट में प्रदर्शित किया गया है।