भारत में लॉन्च हुई फेरारी की स्पोर्ट्स कार रोमा, 3.61 करोड़ रुपये है शुरुआती कीमत
इतालवी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने भारत में अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार रोमा लॉन्च कर दी है। भारत में इसे 3.60 करोड़ रुपये से भी अधिक की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। शानदार डिजाइन और जबरदस्त इंटीरियर वाली इस हाई टेक कार में दमदार इंजन दिया गया है। फेरारी की कार पसंद करने वाले भारतीय ग्राहकों के पास अब एक और ऑप्शन उपलब्ध है। खरीदने से पहले इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
कार में लगाए गए एलॉय व्हील्स
जानकारी के लिए बता दें कि फेरारी रोमा GT डिजाइन लैंगवेज पर आधारित है। इसमें बॉडी कलर्ड ग्रिल, स्लोपिंग रूफलाइन, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, मैट्रिक्स LED हेडलैंप, LED टेललैंप्स और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी लगाई गई हैं। इसके अलावा कार ORVM, ब्लेक आउट बी पिलर्स और एलॉय व्हील्स से लैस है। फेरारी रोमा 4.6 मीटर लंबी है और इसका वजन 1,472 किलोग्राम है।
केबिन भी है शानदार
फेरारी रोमा में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल टोन डैशबोर्ड और एडजस्टेबल सीटों के साथ एक शानदार केबिन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 16.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में दो लोगों के बैठने की जगह दी गई है, लेकिन पीछे सामान रखने के लिए दो और छोटी सीटें भी लगाई गई हैं।
दमदार इंजन से लैस है कार
फेरारी की नई कार रोमा में दमदार इंजन दिया है। इसमें 4.0 लीटर का V8 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,750-7,500rpm पर 603bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 3,000-5,750rpm पर 760Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आया है। बता दें कि इस इंजन ने लगातार चार वर्षों तक 'इंटरनेशनल इंजन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीता है।
क्या है कीमत?
इसे डिजाइन करते समय कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एक इंजन इम्मोबिलाइजर, पावर डोर लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 3.61 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। ग्राहक अपने अनुसार इसे कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अधिक पैसे देने होंगे।