
फेरारी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत को लेकर नया खुलासा, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
इटली की लग्जरी कार निर्माता फेरारी 2025 के अंत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस EV की कीमत कम से कम 5 लाख यूरो (करीब 4.48 करोड़ रुपये) रखी जा सकती है।
बड़ी बात यह है कि जहां बाजार में EVs की मांग में गिरावट देखी जा रही है, वहीं कंपनी को लगता है कि ग्राहक इस नए मॉडल को अपनाएंगे।
औसत कीमत
कस्टमाइजेशन के बाद बढ़ जाएगी और कीमत
रॉयटर्स के अनुसार, फेरारी EV की इस कीमत में अतिरिक्त सुविधाएं और कस्टमाइजेशन विकल्प शामिल नहीं हैं।
ग्राहकों द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर आमतौर पर कीमत 15-20 प्रतिशत बढ़ जाती है।
इसकी कीमत फेरारी की औसत बिक्री मूल्य से काफी अधिक है, जो इस वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 3.5 लाख यूरो (3.13 करोड़ रुपये) था।
फेरारी EV की कीमत पोर्शे टायकन EV की शुरुआती कीमत 1 लाख यूरो (लगभग 89 लाख रुपये) से अधिक है।
उत्पादन
नई फैक्ट्री में होगा EV का निर्माण
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के निर्माण के लिए इटली के मारानेलो में एक नई फैक्ट्री स्थापित कर रही है, जो इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक और पावर इनवर्टर का निर्माण करेगी।
जून में खुलने वाले इस प्लांट से फेरारी की उत्पादन क्षमता एक तिहाई तक बढ़ जाएगी, जिससे वह सालाना लगभग 20,000 वाहनों का उत्पादन करने में सक्षम हो सकेगी।
यह पिछले साल फेरारी द्वारा डिलीवर की गई 14,000 से भी कम कारों की तुलना में काफी वृद्धि होगी।