
फेरारी 296 चैलेंज रेसकार हुई पेश, हटाया हाइब्रिड सिस्टम
क्या है खबर?
इटली की लग्जरी कार निर्माता फेरारी ने 296 चैलेंज रेसकार से पर्दा उठाया गया है। यह मुगेलो सर्किट में फेरारी चैलेंज के 2024 सीजन में उतारी जाएगी।
यह 296 GTB प्रेरित फेरारी चैलेंज सीरीज का नौवां मॉडल है और यह V6 इंजन वाली इस सीरीज की पहली कार है।
इसमें हाइब्रिड सिस्टम को हटाने के साथ वजन कम किया है और पावर आउटपुट 690bhp तक बढ़ाया गया है। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन 296 GT3 से उधार लिया गया है।
खासियत
296 चैलेंज में मिलते हैं ये फीचर
फेरारी ने 296 चैलेंज रेसकार का फ्रंट-एंड डिजाइन इंजन को ठंडा करने के लिए एयर इंटेक को अधिकतम करता है, जबकि गर्म हवा फ्रंट बोनट पर एक वेंट के माध्यम से बाहर निकलती है।
लेटेस्ट कार के केबिन में फेरारी सिंगल-मेक सीरीज और GT रेसिंग दोनों की खासियत मिलती है।
इंजन रेव LED बार को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही नया ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक और नए पिरेली टायर भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
ऐसा है रेसकार का पावरट्रेन
2024 फेरारी 296 चैलेंज में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, V6 इंजन से लैस है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड F1 DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
रेसिंग कार का स्पॉइलर जब अधिकतम एंगल पर स्थित होता है तो यह 250 किमी/घंटा की गति से 870 किलोग्राम डाउनफोर्स पैदा कर सकती है।
रियर एक्सल पर अधिकांश डाउनफोर्स फिक्स्ड स्पॉइलर द्वारा उत्पन्न होता है, जिसके एंगल को 7 अलग-अलग स्थितियों में एडजेस्ट किया जा सकता है।