मर्सिडीज-बेंज अगले साल लॉन्च करेगी नई जनरेशन की V-क्लास, जानिए इस MPV के टॉप फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस गाड़ी को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे चार ट्रिम्स- EQV V-क्लास, V-क्लास मार्को पोलो, ईवीटो और वीटो में उतारेगी। इस MPV में प्रीमियम और आरामदायक केबिन दिया गया है। साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) की सुविधा भी होगी। आइये इस गाड़ी के टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं।
LED हेडलाइट्स और ब्लैक-आउट ग्रिल से लैस है यह MPV
2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV का लुक पिछले साल सामने आई कंपनी की EQT मॉडल के समान ही है और इसमें एक तराशा हुआ क्लैमशेल बोनट, बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, रेक विंडस्क्रीन और एयर वेंट्स दिए गए हैं। इस MPV में ORVMs, स्लाइडिंग दरवाजे, फ्लेयर व्हील आर्च और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और चौड़ा-ओपनिंग टेलगेट भी दिया गया है।
मर्सिडीज V-क्लास में है ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ
अंदर की तरफ 2024 मर्सिडीज-बेंज V-क्लास में 6-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री की सुविधा है। इस MPV में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, बीच की पंक्ति के लिए लाउंज-टाइप की सीटें और मनोरंजन के लिए ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक की भी सुविधा मिलेगी।
नई जनरेशन की स्टीयरिंग व्हील से लैस है यह गाड़ी
चालक को बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए 2024 मर्सिडीज-बेंज V-क्लास में नई जनरेशन की 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। इसमें ADAS से जुडी कैपेसिटिव हैंड्स-ऑफ रिकग्निशन तकनीक भी है। साथ ही इस MPV में अटेंशन असिस्ट, रेन सेंसर सहित हेडलैंप असिस्ट, एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट डिस्ट्रोनिक, क्रॉस-ट्रैफिक फंक्शन के साथ एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट का फीचर भी है। इस गाड़ी में केवल कैप्टन सीटें दी गई हैं।
MPV में मिल सकता है हाइब्रिड इंजन
2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान है कि इसमें हाइब्रिड इंजन मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन मिल सकता है, जिसे एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह सेटअप 281hp की अधिकतम पावर और 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी करीब 230 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
क्या होगी इस MPV की कीमत?
2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी साल के अंत में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इसे करीब 1 करोड़ रुपये में उतारा जा सकता है।