हुंडई अल्काजार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर चल रहा काम, हो सकते हैं ये बदलाव
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस समय अपनी अल्काजार SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। कुछ समय पहले ही इसे सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी ने कार की ग्रिल और बंपर में बदलाव किए हैं। गौरतलब है कि यह कार देश में उपलब्ध क्रेटा मॉडल का एक्सटेंडेड वेरिएंट है और इसे साल 2021 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। आइये जानते हैं कि नई अल्काजार में क्या कुछ मिल सकता है।
ADAS तकनीक के साथ अपडेट हो सकती है गाड़ी
मौजूदा अल्काजार के केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें बोस का साउंड सिस्टम, 360-डिग्री-व्यू कैमरा, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, एयर प्यूरिफायर और टेबल के साथ एक वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलता है। इन फीचर्स को फेसलिफ्ट अल्काजार में बरकरार रखा जाएगा। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक जोड़ी जा सकती है।
हुंडई अल्काजार के लुक में होंगे बदलाव
हाल ही में कंपनी ने अपनी हुंडई क्रेटा को नए लुक में पेश किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहा हैं कि क्रेटा के समान ही अल्काजार SUV के लुक को भी नई ग्रिल और बंपर के साथ अपडेट किया जा सकता है। कार में डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और H आकार के टेललाइट्स मिलने की उम्मीद है।
अल्काजार फेसलिफ्ट में मिलेगा BS6 फेज-II मानकों वाला इंजन
नई हुंडई अल्काजार में BS6 फेज-II मानकों वाला 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 159bhp और 192Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन भी दिया जा सकता है, जो 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा गया है।
क्या होगी अल्काजार फेसलिफ्ट की कीमत?
भारतीय बाजार में नई अल्कजार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसकी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत करीब 20 लाख से 25 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
हुंडई वेन्यू के अपडेटेड मॉडल पर भी चल रहा काम
हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू को अपडेट करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी के नई जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। वेन्यू कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है और इसकी जबरदस्त मांग के कारण अब कंपनी इस गाड़ी को अपडेट कर रही है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 8 लाख रुपये हो सकती है।