FADA ने दोपहिया वाहनों की बिक्री करने वाले अनाधिकृत आउटलेट्स के खिलाफ की शिकायत
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अवैध रूप से दोपहिया वाहन बिक्री करने वाले अनाधिकृत मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के निकाय ने इन आउटलेट्स के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार, मुंबई और दिल्ली के परिवहन आयुक्तों और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) सहित विभिन्न प्राधिकरणों को शिकायत की है। FADA ने कहा है कि इसके कारण अधिकृत डीलर्स के नुकसान झेलना पड़ रहा है।
अनाधिकृत डीलर रियायती दरों पर बेच रहे वाहन
FADA ने शिकायत में बताया है कि ये आउटलेट्स थोक में बिना पंजीकृत दोपहिया वाहनों को खरीदकर फिर उन्हें रियायती दरों पर ग्राहकों को बेचते हैं। वहीं अधिकृत डीलर्स को वाहन निर्माता कंपनियों से मिलने वाले वाहनों की कीमत इसकी तुलना में अधिक होती है। FADA ने एक बयान में कहा, "अनाधिकृत डीलर बिक्री के बाद सर्विस की कोई गारंटी नहीं देते हैं। इससे ब्रांड और डीलर्स के प्रति ग्राहकों का विश्वास कमजोर पड़ रहा है।"
FADA ने बिक्री प्रक्रिया में संशोधन की उठाई मांग
डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, ये आउटलेट्स GST और आयकर की चोरी के साथ गलत बीमा पॉलिसी जारी करने, बिना पंजीकरण/HSRP और हेलमेट के वाहनों की डिलीवरी में भी लिप्त हैं। इससे नियमाें का पालन करते हुए वाहनों की बिक्री कर रहे वैध डीलर्स को राजस्व का घाटा लग रहा है। FADA ने SIAM से अनाधिकृत आउटलेट्स को वाहन नहीं बेचने के लिए कंपनियों द्वारा अपनी नीति में संशोधन करने के लिए वार्ता करने का आग्रह किया है।